Aapnu Gujarat
રમતગમત

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर मनोबल काफी बढ़ेगा : गुरजीत कौर

भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य गुरजीत कौर का मानना है कि दुनिया की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर ओलिंपिक क्वॉलिफायर से पहले टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा। एफआईएच रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज भारतीय महिला टीम को तोक्यो में 17 अगस्त से शुरू हो रहे ओलिंपिक टेस्ट टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, चीन (11वीं) और मेजबान जापान (14वां) की चुनौती का सामना करना है। 
गुरजीत ने कहा, हम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सके तो मनोबल काफी बढ़ेगा। पिछले छह महीने में हमने जापान, चीन, स्पेन और आयरलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हराने से ओलिंपिक क्वॉलिफायर से पहले मनोबल बढ़ेगा। 
भारत की स्टार ड्रैगफ्लिकर गुरजीत ने कहा कि टीम का माहौल अच्छा है और खिलाड़ी उत्साह से भरपूर है। उन्होंने कहा, हमने तैयारी अच्छी की है और गोलकीपरों, डिफेंडरों के शिविर से काफी फायदा मिला। टीम का माहौल अच्छा है और हम आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं।

Related posts

કોલકાતાના સુકાની તરીકે શ્રેયસ ઐયર, ઉપસુકાની તરીકે નીતિશ રાણાની વરણી

aapnugujarat

हमेशा भारत को गौरवांवित करने का प्रयास करुंगा : रवींद्र जडेजा

aapnugujarat

तीसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे वार्नर : पेन

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1