Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

4 दिन में अफगानिस्तान जीत सकती थी सेना, लेकिन करोड़ो लोगों को मारना नहीं चाहता : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने तालिबान के साथ शांति वार्ता में प्रगति की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास अफगानिस्तान के अधिकतर हिस्से को कुछ ही दिन में मिटाने की क्षमता है लेकिन वह लाखों लोगों को मारना नहीं चाहते। ट्रंप ने वाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, हमने बहुत प्रगति की है। हम बात कर रहे हैं।
ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सेना लगभग दो दशक तक संघर्ष करती रही, दो दिन या तीन दिन या चार दिन में अफगानिस्तान को जीत सकती थी, लेकिन मैं एक करोड़ लोगों को मारना नहीं चाहता। उन्होंने जुलाई में भी इसी तरह की टिप्पणी की थी। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान में अमेरिका की मदद करेगा क्योंकि तालिबान के साथ शांति वार्ता अंतिम चरण में है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ एक अच्छा तालमेल बना लिया है, जिनसे वह पिछले हफ्ते अपने ओवल ऑफिस में मिले थे। 
ट्रंप ने वाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, हम पाकिस्तान के साथ बहुत अच्छा कर रहे हैं, जैसा कि आप जानते हैं। पिछले हफ्ते, मैं पाकिस्तान के एक सज्जन व्यक्ति से मिला, जो मुझे बहुत पसंद है। मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। हमारे बीच अच्छी दोस्ती है, हम दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान हमारी मदद करेगा और अन्य लोग भी इसमें शामिल होंगे।

Related posts

Prime Minister Modi arrives in Amsterdam, Netherlands

aapnugujarat

Firing on bus convoy carrying minority Muslim voters in northwest Sri Lanka

aapnugujarat

सूडान हिंसा : US राजदूत करेंगे बातचीत से मसला हल कराने की कोशिश

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1