Aapnu Gujarat
રમતગમત

अकरम को बनाओ मुख्य कोच : मियादाद

भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी टीम के कोच को लेकर चर्चा चल रहीं हैं। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने मिकी आर्थर को एक और मौका देने की बात कही थी। जबकि पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कोच जावेद मियादाद ने कहा कि स्विंग की कला में माहिर वसीम अकरम को टीम का कोच बनाना चाहिए। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था। जिसके बाद रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर और अब्दुल कादिर सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने टीम के मुख्य कोच को बदलने की मांग की थी। 
वर्ल्ड कप में पाक टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर आज समीक्षा बैठक होनी है। पाकिस्तान के पूर्व कोच जावेद मियादाद ने कहा कि पाक टीम के कोच पद के लिए वसीम अकरम सबसे सहीं व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों के खिलाड़ी वसीम अकरम से उनकी स्विंग गेंदबाजी की कला को सीख रहे हैं। और एक हम हैं जो अपने ही खिलाड़ी की कला का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। अंतिम बॉल पर सिक्स लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले मियादाद ने कहा कि देश के पास अच्छे पूर्व खिलाड़ी है, तो उनको ही पाक टीम का कोच बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास विशेषज्ञ नहीं होते तो विदेशी कोच रखा बुरी बात नहीं है।

Related posts

રોહિત શર્માએ અમેરિકામાં ક્રિકેટ એકેડમી શરૂ કરી

aapnugujarat

रोनाल्डो के 2 गोल के बावजूद चैम्पियंस लीग से बाहर हुई यूवेंटस

editor

‘મીરવાઈઝ, પાકિસ્તાન જાવ,’ ત્યાં સારા ચાઈનીઝ ફટાકડા મળશેઃ ગૌતમ ગંભીર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1