Aapnu Gujarat
ગુજરાત

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सितम्बर-अक्टूबर में गुजरात के दौरे पर

आगामी सितम्बर और अक्टूबर महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के दौरे पर आ रहे है । स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में आयोजित मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (एमइए) की बैठक में उपस्थित होंगे । इसके अलावा २ अक्टूबर को महात्मा गांधी जन्मजयंती और स्वच्छ भारत अभियान को मनाया जाएगा । ३१ अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में आयोजित हो रही आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के साथ आयोजित मीटिंग में भी उपस्थित होंगे ।
अभी तक एमइए की ९ बैठक की गई है और सभी दिल्ली में आयोजित हुई है । हालांकि, भारत के इतिहास में पहली बार मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (एमइए) अपनी वार्षिक बैठक दिल्ली के बाहर आयोजित किया जाएगा । गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में यह कांफ्रेंस में भारत के एम्बेसेडर्स, डिप्लोमेट्‌स और पूरी दुनिया के हाई कमीशनर्स इकट्ठे होंगे । यह कांफ्रेंस इस बार गुजरात में सितम्बर महीने के बीच में आयोजित किया जाएगा । दो दिन के लिए इस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर और अन्य कई दिग्गज पहुंचेंगे । इसमें भारत के अर्थतंत्र में संशोधन और विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी । उल्लेखनीय है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण किया गया था और बताया था कि, यह भारत के लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित है जिनको कांग्रेस ने नजरअंदाज किया था । मोदी जबकि गुजरात के सीएम थे तब उन्होंने इस प्रतिमा बनाने का सपना देखा था । आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में रोजाना १० हजार से ज्यादा प्रवासी आनंद लेने के लिए आते है । अब एमइए की मीटिंग होने से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी इन्टरनैशनल डेस्टिनेशन बन सकता है । मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (एमइए) की बैठक को लेकर राज्य सरकार द्वारा तैयारियां और आयोजन किया जा रहा है ।

Related posts

વિદ્યાર્થીનીને ઉઠબેસ કરાવવા મામલે લલીતા ગ્રીન લોન સ્કૂલના ટ્રસ્ટી વિરૂદ્ધ ફરિયાદ

aapnugujarat

સુરતમાં ૧૪ વર્ષની તરૂણી પર સામૂહિક બળાત્કાર

aapnugujarat

અમદાવાદમાં વિશ્વ આયુર્વેદ સંમેલન ૧૪મીથી શરૂ કરાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1