Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

छत्तीसगढ़ में बनाई नई रणनीति, पुतला बम बना रहे नक्सली

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने एक नई रणनीति के तहत काम कर रहे है। नक्सली जवानों के कैंप को फोकस कर एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। अब अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए नक्सली पुतला बम बना रहे है। फोर्स के जवानों ने दो ऐसे बम बरमाद किए है और उन्हे सफलता पूर्वक डिफ्यूज भी कर दिया है।
दंतेवाड़ा में फोर्स को नुकसान पहुंचने नक्सली अब पुतला बम बना रहे है। पुतले के नीचे IED और भारी मात्रा में विस्फोटक लगा रहता है। मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल के जवान अरनपुर – जगरगुंडा मार्ग पर एरिया डोमेशन के लिए निकले थे। इसी दौरान कोंडासावली CRPF कैम्प के पास नक्सलियों का लगाया पुतला बम जवानों को मिला।
पुतले के नीचे नक्सलियों ने IED लगा रखी थी। CRPf – 231बटालियन के जवानों ने पुतले के नीचे लगाए बम को रिकवर किया और दोनों को डिफ्यूज भी कर दिया। फिलहाल आस-पास के इलाके के कैंप को सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट कर दिया गया है।

Related posts

गोंडा में दलित बेटियों पर फेंका तेजाब

editor

તંગદિલીની વચ્ચે નાથુલા રસ્તેથી કૈલાશ માનસરોવર યાત્રા રદ થઇ

aapnugujarat

रोशनी जमीन घोटाले में पूर्व सीएम अब्दुल्ला का नाम आया सामने, बोले – मुझे फसाने की हो रही कोशिश

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1