Aapnu Gujarat
રમતગમત

आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए ‘क्रिकेट के भगवान’

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को आईसीसी ने एक और ख़ास सम्मान दिया है। जिसके चलते उन्हें आईसीसी ने क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। इतना ही नहीं सचिन के साथ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड, ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला तेज गेंदबाज कैथरीन समेत तीन लोगों को लंदन में हुए एक समारोह में आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। 
आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम ऐसा समूह या सूची है जिसका उद्देश्य क्रिकेट इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों की उपलब्धियों को पहचान कर उन्हें सम्मानित करना है। यह समूह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के सहयोग से शुरू किया गया है। शुरुआती दौर में इसमें 55 खिलाड़ी शामिल थे।
आईसीसी के इस अवॉर्ड्स समारोह के दौरान हर साल नए सदस्यों को इसमें शामिल किया जाता है। आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम की शुरूआती सूची में डब्ल्यू जी ग्रेस, ग्राहम गूच, बैरी रिचर्ड्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। अन्य देशों के खिलाड़ियों की तुलना में हॉल ऑफ फेम में अंग्रेज खिलाड़ियों की संख्या अधिक है।

Related posts

गांगुली ने विराट कोहली की तुलना महान बल्लेबाजों से की

aapnugujarat

कप्तान रूट पर किसी तरह का दबाव नहीं है : कोच बेलिस

aapnugujarat

ભારતનો કપિલ દેવ બની શકે છે હાર્દિક : એમએસકે પ્રસાદ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1