Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

एयर इंडिया बिक्री पर मंत्री समूह की अगुआई करेंगे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह एयर इंडिया विनिवेश पर पुनर्गठित मंत्री समूह की अगुआई करेंगे । सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को इस मंत्री समूह से हटा दिया गया है । सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी । यह मंत्री समूह एयर इंडिया की बिक्री के तौर तरीके तय करेगा । इसमें अब चार केंद्रीय मंत्री-शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य और रेल मंत्री पीयूष गोयल और नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी शामिल होंगे । एयर इंडिया की बिक्री पर मंत्री समूह का पहली बार गठन जून, २०१७ में किया गया था । इस समूह को एयर इंडिया विशेष वैकल्पिक व्यवस्था (एआईएसएएम) का नाम दिया गया । उस समय इस समूह की अगुवाई तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली कर रहे थे और इसमें पांच सदस्य थे । अन्य चार सदस्य नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू, बिजली एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल, रेल मंत्री सुरेश प्रभु तथा सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी थे ।
सूत्रों ने बताया कि मोदी-२.० सरकार के सत्ता में आने के बाद समूह का पुनर्गठन किया गया है और गडकरी अब इस समूह का हिस्सा नहीं हैं । एक सूत्र ने कहा, एआईएसएएम का नए सिरे से गठन किया गया है । अब इसमें पांच के बजाय चार सदस्य हैं । अपने पहले कार्यकाल में मोदी सरकार ने २०१८ में एयर इंडिया की ७६ प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री तथा एयरलाइन के प्रबंधन नियंत्रण के लिए निवेशकों से बोलियां आमंत्रित की थीं । हालांकि, यह प्रक्रिया विफल रही थी और निवेशकों ने एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए बोलियां नहीं दी थीं । उसके बाद सौदे को नियुक्त सलाहकार ईवाई ने इस बारे में रिपोर्ट तैयार की थी कि बिक्री की प्रक्रिया क्यों विफल रही । ईवाई ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जो वजहें बताई थीं उनमें सरकार द्वारा २४ प्रतिशत हिस्सेदारी अपने पास रखना, ऊंचा कर्ज, कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, विनियम दरों में उतार-चढ़ाव, वृहद वातावरण में बदलाव तथा लोगों के बोली लगाने पर अंकुश आदि हैं । निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) एयर इंडिया की बिक्री के लिए पहले ही नया प्रस्ताव तैयार कर चुका है । इसमें कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव के मुद्दों को शामिल किया गया है । सूत्रों ने कहा कि इस बार सरकार एयर इंडिया की शतप्रतिशत यानी १०० प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री की पेशकश कर सकती है । सरकार का इरादा बिक्री की प्रक्रिया दिसंबर, २०१९ तक पूरा करने का है ।

Related posts

સેન્સેક્સમાં ૭૧ પોઈન્ટનો ઘટાડો

aapnugujarat

ખામીવાળા એન્જિન સાથેનાં વિમાનોની સેવા તરત બંધ કરવા ઈન્ડિગો અને ગો એરને ડીજીસીએનો આદેશ

aapnugujarat

કૃષિ ક્રેડિટને વધારી હવે ૧૨ લાખ કરોડ કરવાની તૈયારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1