Aapnu Gujarat
રમતગમત

भारत के विश्व कप प्रदर्शन की समीक्षा करेगा सीओए

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के लौटने के बाद विश्व कप में भारत के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी और फोकस बड़े टूर्नमेंटों में टीम चयन पर रहेगा । विनोद राय की अध्यक्षता वाली समिति प्रमुख चयनकर्ता एमएसके प्रसाद से भी बात करेगी । समिति में डायना एडुल्जी और लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) रिव थोडगे भी हैं । राय ने सिंगापुर से कहा, कप्तान और कोच के ब्रेक से लौटने के बाद बैठक जरूर होगी । मैं तारीख और समय नहीं बता सकता लेकिन हम उनसे बात करेंगे । हम चयन समिति से भी बात करेंगे । उन्होंने आगे ब्यौरा देने से इनकार कर दिया । विराट कोहली और टीम रविवार को मुंबई के लिए रवाना होंगे । भारत को सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड ने १८ रन से हराया जबकि ग्रुप चरण में भारतीय टीम शीर्ष पर रही थी । राय ने कहा, भारत का अभियान अभी खत्म हुआ है । कहां, कब और कैसे जैसे सवालों का मैं आपको कोई जवाब नहीं दे सकूंगा । शास्त्री, कोहली और प्रसाद को कुछ सवालों का जवाब देना पड़ सकता है । मसलन आखिरी सीरीज तक अंबाती रायुडू का चयन तय था लेकिन अचानक वह चौथे नंबर की दौड़ से बाहर कैसे हो गए । रायुडू का नाम रिजर्व में थी था लेकिन दो खिलाड़ियों के चोटिल होने पर भी उन्हें नहीं बुलाया गया जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया । दूसरा, टीम में तीन विकेटकीपर क्यो थे खासकर दिनेश कार्तिक की क्या जरूरत थी जो लंबे समय से फॉर्म में नहीं थे । कार्तिक के अलावा महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत भी टीम में थे । तीसरा, सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी को सातवें नंबर पर क्यो उतारा गया । समझा जाता है कि धोनी को नीचे भेजने का फैसला बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का था । यह भी पूछा जाएगा कि सहायक कोच के इस फैसले का मुख्य कोच ने विरोध क्यो नहीं किया । मौजूदा चयन समिति बीसीसीआई की आमसभा की बैठक तक बनी रहेगी । ऐसे में प्रसाद को चयन बैठकों में अधिक सक्रिय रहने की सलाह दी जा सकती है । असल में समस्या प्रसाद से नहीं बल्कि शरणदीप सिंह और देवांग गांधी से है क्योंकि कइयों का मानना है कि उनका कुछ योगदान नहीं रहता । समझा जाता है कि धोनी को नीचे भेजने का फैसला बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का था । कोच और कैप्टन से यह भी पूछा जाएगा कि सहायक कोच के इस फैसले का मुख्य कोच ने विरोध क्यों नहीं किया ? मौजूदा चयन समिति बीसीसीआई की आमसभा की बैठक तक बनी रहेगी । ऐसे में प्रसाद को चयन बैठकों में अधिक सक्रिय रहने की सलाह दी जा सकती है ।

Related posts

दीपक चाहर अप्रैल 2020 तक नहीं होंगे टीम इंडिया का हिस्सा

aapnugujarat

ऑस्ट्रेलिया में Cricket की वापसी

editor

ગોલ્ફ પ્લેયર રંઘાવા સહિત બેની શિકારના કેસમાં ધરપકડ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1