Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

लद्दाख में घुसी चीन की सेना

डोकलाम गतिरोध के दो साल बाद चीन की सेना ने एक बार फिर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की है । चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में पूर्वी डेमचोक इलाके में ६ किलोमीटर अंदर तक घुसपैठ की और अपना झंडा लहराया । चीन की सेना ने ऐसे समय पर घुसपैठ की है, जब स्थानीय निवासी तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन मना रहे हैं । रिपोर्ट के मुताबिक डेमचोक की सरपंच ने चीन की सेना के घुसपैठ की पुष्टि की है । ये सैनिक सैन्य वाहनों में भरकर भारतीय सीमा में आए और चीनी झंडा लहराया । डेमचोक की सरपंच उरगेन चोदोन ने बताया कि चीन के सैनिक भारतीय सीमा में आए । उन्होंने बताया की चीनी सैनिकों के डेमचोक में आने का मकसद कुछ और नजर आ रहा है । सरपंच ने बताया कि चीन के सैनिक ऐसे समय पर इस इलाके में आए हैं जब स्थानीय लोग दलाई लामा का जन्मदिन मना रहे हैं । उग्रेन ने बताया कि चीन के सैनिकों का डेमचोक में आना चिंता की बात है ।
उन्होंने कहा कि चीन इस तरह की गतिविधि को अंजाम देकर भारत पर दबाव बढ़ाना चाहता है ताकि अगर कभी बातचीत हो तो उस समय इस क्षेत्र पर अपना दावा किया जा सके । चीन यह कह सकता है कि वहां चीन का झंडा है और उसका टेंट है, ऐसे में यह इलाका उसका है । चीन ने ऐसा पहली बार नहीं किया है । यहां वास्तविक नियंत्रण रेखा पर एक नाले के पास अभी भी चीन के दो टेंट लगे हुए हैं । अगस्त २०१८ में चीन ने इस क्षेत्र में घुसपैठ की थी और कई टेंट स्थापित किए थे । भारत विरोध के बाद उसने कई टेंट हटाए लेकिन अभी भी दो टेंट वहां मौजूद हैं । यही नहीं चीन ने सीमा के उस पार बड़ी संख्या में सड़कें बना ली हैं और आधारभूत ढांचे को मजबूत किया है । सरपंच उरगेन ने बताया कि पिछले कई साल से वे लोग दलाई लामा का जन्मदिन मना रही हैं लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि चीन के सैनिक यहां तक आए हैं । उन्होंने बताया कि सेना और सरकार को इस कार्यक्रम की जानकारी है । यह इलाका लद्दाख में भारत और चीन के बीच अंतिम रिहायशी इलाका है । बता दें कि चीनी सेना का यह कदम वुहान शिखर सम्मेलन की भावनाओं के खिलाफ है ।

Related posts

શું ભાજપ મને પણ એક ગાય આપશે : અસદુદ્દીન ઓવૈસી

aapnugujarat

મહિલાઓએ ચુસ્ત બુરખો પહેરવો ન જોઇએ : દારુલ ઉલૂમ

aapnugujarat

હિંદ મહાસાગરમાં ભારતનું ગુપ્ત સૈન્ય મથક બની રહ્યું છે : અલ જજીરા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1