Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

RSS नेता गगनेजा हत्याकांड : NIA ने 11 आरोपी अदालत में किए पेश

पंजाब में बीते समय दौरान हिंदू नेताओं के कत्ल केसों की जांच कर रही नैशनल इन्वैस्टीगेशन एजैंसी की ओर से आर.एस.एस. नेता जगदीश गगनेजा कत्ल केस में आज 11 आरोपियों को मोहाली स्थित एन.आई.ए. कोर्ट में पेश किया गया। इनमें से 10 आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि एक आरोपी रमनदीप बग्गा को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। कुल 11 आरोपियों हरदीप सिंह शेरा, रमनदीप बग्गा, जगतार सिंह जौहल, धरर्मेंद्र गुगनी, अमनिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, अनिल कुमार, रवि पाल, परवेज मलूक और पहाड़ सिंह को एजैंसी ने तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पेश किया था। इनमें से रमनदीप बग्गा को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
2016 को जालंधर के ज्योति चौक के पास बाइक सवार 2 युवकों ने मारी थी गोलियां जिक्रयोग्य है कि आर.एस.एस. नेता ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा की 6 अगस्त 2016 को जालंधर के ज्योति चौक के पास बाइक सवार 2 युवकों ने सरेआम गोलियां मार कर उस समय हत्या कर दी थी जब वह अपनी पत्नी के साथ मार्कीट में खरीदारी करने गए थे। यह हत्याकांड अभी तक हल नहीं हो सका है। इस मामले की शुरूआत में पंजाब पुलिस द्वारा जांच की गई थी लेकिन कोई सफलता न मिलने पर इस मामले की जांच सी.बी.आई. को सौंप दी गई थी। उस उपरांत यह मामला एन.आई.ए. को सौंप दिया गया था। अब एजैंसी इस मामले की जांच कर रही है जिसके चलते आज 11 आरोपियों को तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पेश किया था।

Related posts

સુરતમાં નીરવ મોદીની ૧૪૭.૭૨ કરોડની સંપત્તિ ઇડીએ લીધી ટાંચમાં

aapnugujarat

બિહાર ના મુખ્યમંત્રી નિતિશકુમાર ની ભત્રીજી કોરોનાની ઝપેટમાં

editor

ગણતંત્ર દિવસની પૂર્વ સંધ્યાએ રાષ્ટ્રપતિ કોવિંદે કહ્યું, દરેક લોકોને સાથે લઇને આપણે આગળ વધવાનુ છે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1