Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

यूपी पुलिस दुनिया की सबसे बेहतर पुलिस : डीजीपी

लखनऊ। पुलिस मुख्यालय में उवन साइन किया गया। डीजीपी ओपी सिंह के साथ आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर अभय कतेकर व अरविंद वर्मा ने उवनसाइन में मौजूद रहे। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा आज का कार्यक्रम इतिहासिक रहा है और पुलिस विभाग में क्रिया क्षेत्र है जिसमें टेक्नोलॉजी की जरूरत है। अपराध और अपराधियों का डेटा कलेक्ट करने में ये उवन सहायक होगा। आईआईटी कानपुर के विसिटर प्रोफेसर अरविंद वर्मा है उन्हें स्पेशल इसमें बुलाया गया है। अरविंद वर्मा ने कहा कि उवन के दो महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं डेटा एनालिसिस व डेटा प्रोसेसर। टेक्नोलॉजी से पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकता है। वहीं डीजीपी ने कहा आने वाला समय टेक्नोलॉजी का समय है। टेक्नोलॉजी से सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा टेक्नोलॉजी का बेहतर उदाहरण है यूपी कॉप ऐप। यूपी कॉप ऐप को अभी तक 2.5 लाख लोग डाऊनलोड कर चुके हैं। एप के माध्यम से 1331 दर्ज किए गए लोगों के लिए बेहतर सुविधा है। एप के माध्यम से लोगों ने तमाम तरह के वेरिफिकेशन आवेदन कर चुके हैं। यूपी कॉप एप के माध्यम से फिल्म शूटिंग की भी रिक्वेस्ट मिली है। पीएम रिपोर्ट के लिए बहुत परेशान उठानी पड़ती थी टेक्नोलॉजी की वजह से व्यवस्था आसान हुई है। साथ ही उन्होंने कहा आने वाले समय में टेक्नोलॉजी के साथ पुलिस काम करेगी। टेक्नोलॉजी की वजह से थाने से कांटेक्ट कम होगा तो भ्रस्टाचार भी कम होगा। उन्होंने कहा फ्रोफेसर अरविंद पहले आईपीएस अफसर थे अब टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट हैं, इसलिए वह टेक्नोलॉजी व पुलिस को बेहतर समझते हैं। आईआईटी कानपुर ने उन्हें विशेष तौर पर अमेरिका से विसिटर प्रोफेसर के रूप में बुलाया है।टेक्नोलॉजी के माध्यम से चोरी, वाहन चोरी, मोबाइल चोरी, सायबर क्राइम, लापता की रिपोर्ट आसानी से दर्ज हो रही है। टेक्नोलॉजी का असर है कि 1 जनवरी से 30 जून तक 1331 मुकदमे दर्ज हुए हैं। यूपी कॉप एप टेक्नोलॉजी की वजह से वेरिफिकेशन के हजारों रिक्वेस्ट मिले हैं। पिछले 3 सालों से आईआईटी कानपुर प्रदेश सरकार के साथ काम कर रही है। यूपी पुलिस दुनिया की सबसे बेहतर पुलिस है। वहीं प्रोफेसर अरविंद ने कहा मैं दुनिया के 25 देशों में जाकर पुलिस की व्यवस्था देख चुका हूं। यहां के अधिकारी ज्यादा पढ़े लिखे ओर वेहतर लीडर हैं। एक रिसर्च में सामने आया है कि यहां पुलिस दुनिया की सबसे बेहतर पुलिस है। 23 करोड़ लोगों ने कुम्भ में स्नान किया पुलिस ने पूरी जिम्मदारी निभाई ये है बेहतर पुलिस। पुलिस के पास टेक्नोलॉजी की कमी है धीरे-धीरे वो भी पूरी हो जाएगी। उसके साथ ही आखिर में डीजीपी ने कहा आज उवन साइन किया गया है और जल्द ही टेक्नोलॉजी के साथ पुलिस काम करेगी।

Related posts

મોબાઇલ એપથી સરળતાથી કરી શકાશે આધાર વેરિફિકેશન

aapnugujarat

દેશમાં કોરોનાના ૪,૧૨૯ નવા કેસ

aapnugujarat

एंबी वैली की नीलामी रुकवाने सुप्रीमकोर्ट पहुंचा सहारा ग्रुप

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1