Aapnu Gujarat
ગુજરાત

१० न.पा की १५ सीटों में से ११ सीट भाजपा की जीत

लोकसभा चुनाव २०१९ में ऐतिहासिक जीत बाद लगातार भाजपा का विजयरथ आगे बढ़ रहा है । अब उपचुनावों में भी जनता के आशीर्वाद द्वारा गुजरात में राज्यसभा की दो सीट, १० नगरपालिका की १५ सीटों के उपचुनाव में से ११ सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों को शानदार जीत हासिल हुई है । राज्य की नगरपालिका के परिणामों का स्वागत करते हुए और जनसमर्थन को स्वीकार करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भरत पंडया ने बताया कि, जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सबका साथ सबका विकास और सभी का विश्वास के मंत्र को लोगों ने स्वीकार किया है, इस वजह से भाजपा के पास पहले ६ सीटें थी ।इसमें वृद्धि होने पर गुजरात के इस उपचुनावों में कुल ११ सीटों पर भाजपा की जीत हुई है । जबकि कांग्रेस के पास ७ सीटें थी, इस उपचुनावों में तीन पर रूक गई है । इस तरह कांग्रेस हमेशा हार के बाद टूटती जाती है । वास्तव में जनता के आशीर्वाद, जनमत और जनसमर्थन भाजपा के साथ है इसकी प्रतीति यह परिणामों से होता है । पंडया ने आगे बताया कि, प्रत्येक छोटे-बड़े चुनावों में गुजरात की जनता ने जिस तरीके से भाजपा में विश्वास व्यक्त किया है । इस पर से प्रतीति होता है कि, जनता हमेशा भाजपा की विकास की राजनीति को स्वीकार किया है और विभिन्न नगरपालिका में जनता ने भाजपा के उम्मीदवारों को आशीर्वाद दिया है । इसके लिए गुजरात भारतीय जनता पार्टी इसका हृदय पूर्वक आभार मानता है ।

Related posts

जलाराम बापा की जयंती पर मंदिर में श्रद्धालु उमटे

aapnugujarat

ગાંધીનગર મનપાની ચુંટણી માટે જાહેરસભા નહીં યોજે ભાજપ

editor

શ્રી રેવાકાંઠા ભાવસાર સમાજની વાર્ષિક સભા અને ૧૨મો શૈક્ષણિક પુરસ્કાર સમારોહ સંપન્ન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1