Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जलाराम बापा की जयंती पर मंदिर में श्रद्धालु उमटे

जलाराम बापा की २१८वीं जन्मजयंती की अवसर पर श्रद्धालुओ की मंदिरो में भारी भीड़ देखी गई । अहमदाबाद पालडी स्थित श्री जलाराम मंदिर में जयंती के उपलक्षमें सुबह १० बजे से दोपहर १२ बजे तक पूजन विंधी एवं शाम को ४ बजे अन्नकुट सजाया गया । जिसके दर्शन के लिए श्रद्धालु की भीड़ देखी गई । अन्नकुट दर्शन के लिए देर रात तक श्रद्धालु आते रहे । देर रात १० बजे तक अन्नकुट दर्शन हुए । दुसरी और विरपुर में दिपावली जैसा माहोल देखनो को मिला । राजकोट जिल्ले के विरपुर में जंयती के चलते दिपावली जैसे माहोल देखा गया । बापा के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे । रंगबेरंगी रोशनी से बापा के मंदिर को सजाया गया था । पद यात्रीयों की सेवा के लिए रेलवे स्टेशन पर जलाराम अतिथि ग्रह के निकट प्रसाद केन्द्र की शुरुआत की गई थी । पिछले कुछ दिनो से जलाराम बापा की २१८वीं जन्मजंयति की तैयारी चल रही थी । विरपुर में हजारो की संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही पहुंच गए थे । विरपुर में सजी जलाराम बापा की प्रतिमा के दर्शन के लिए अहमदाबाद के अलावा राज्य के अन्य इलाको से ही श्रद्धालु पहुंचे । राज्य के बहार से भी बड़ी संख्या में पहुंचे ।

Related posts

આગકાંડ બાદ કોર્પોરેશન અને ફાયરના નવા નિયમ જારી થયા

aapnugujarat

યુવતી પર એસિડ એટેકના કેસમાં આરોપીને જન્મટીપ : મહેસાણા સેશન્સ કોર્ટનો ઐતિહાસિક ચુકાદો

aapnugujarat

અમદાવાદમાં જૂની સોસાયટીઓના રિડેવલપમેન્ટમાં ફરી તેજી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1