Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

डूबते पाकिस्‍तान को मिला IMF का सहारा, मिला 6 अरब डॉलर का कर्ज

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान को तीन साल के लिए छह अरब डॉलर के के कर्ज की बुधवार को मंजूरी दी। पाकिस्तान की कमजोर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और लोगों की जीवन दशा को सुधारने के मकसद से यह कर्ज मंजूर किया गया है। इमरान खान की सरकार के पद संभालने के बाद बेलआउट पैकेज के लिए पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने अगस्त 2018 में आईएमएफ से संपर्क किया था। आईएमएफ के प्रवक्ता गेरी राइस ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने पाकिस्तान की आर्थिक योजना को मदद देने के लिए तीन साल के लिए छह अरब डॉलर के कर्ज की मंजूरी दी है। यह कर्ज देश की अर्थव्यवस्था को ठीक करने और जीवन दशा को बेहतर करने के मकसद से दिया गया है।

Related posts

સાઉદી અરબે ‘કફાલા’ શ્રમ કાયદામાં સુધારો કર્યો

editor

બાંગ્લાદેશમાં મોદીની મુલાકાત બાદ હિંસક પ્રદર્શન

editor

UNSC में भारत ने पाक को घेरा, कहा : दाऊद जैसे आतंकियों को पालता है पड़ोसी मुल्क

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1