Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

चौथे दिन भी सदन से नदारद रहे तेजस्वी, चिराग बोले – इस्तीफा देकर किसी और को सौंप दें जिम्मेदारी

बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र को शुरु हुए 4 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक सदन से राजद नेता तेजस्वी यादव गायब हैं। वहीं पटना में रहने के बावजूद तेजस्वी के विधानसभा सत्र में भाग नहीं लेने पर जमुई सांसद चिराग पासवान ने चुटकी ली है।उन्होंने कहा कि तेजस्वी को तुंरत इस्तीफा देकर पार्टी के जिम्मेदार और उनके पिता के साथ काम किए हुए लोगों में से किसी एक को जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए। बता दें कि, इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में चिराग पासवान की तारीफों के पुल बांधे थे। पीएम ने कहा कि सांसदों को रामविलास पासवान के बेटे चिराग से सीख लेनी चाहिए। वो कैसे संसद में किसी बिल पर अपने भाषण की तैयारी करके आते हैं। इतना ही नहीं चिराग संसद की प्रक्रिया में भाग लेते हैं और महत्वपूर्ण चर्चा में भी मौजूद रहते हैं। वहीं इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चिराग ने कहा कि मेरे लिए यह गर्व और खुशी की बात है। मैं लगातार संसद में अपने काम को लेकर सक्रिय रहता हूं। अगर प्रधानमंत्री संज्ञान ले रहे हैं तो यह बहुत अच्छी बात है।

Related posts

सिंगापुर : भगोड़े नीरव मोदी पर HC की कार्रवाई, 44 करोड़ की संपत्ति जब्त

aapnugujarat

पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल पीओके पर होगी : उपराष्ट्रपति

aapnugujarat

મમતાએ અનુજ શર્માને બનાવ્યા કોલકાતાના પોલીસ કમિશ્નર, રાજીવ કુમારને અપાયું પોસ્ટિંગ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1