Aapnu Gujarat
ગુજરાત

भारतीय सेना के विभिन्न पदों के लिए भर्ती मेले का आयोजन

भारतीय सेना के विभिन्न पदों के लिए इस वर्ष भी भर्ती मैले का आयोजन किया गया है । यह भर्ती मेला साबरकांठा जिले के मुख्यालय हिम्मतनगर के साबर स्पोर्टस स्टेडियम में २८ अगस्त से ९ सितम्बर तक आयोजित होगा । इस भर्ती के लिए आवेदकों को २९ जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा । यह रजिस्ट्रेशन १२ अगस्त तक चलेगा ।
इस में गुजरात राज्य के २१ जिले और २ केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवार भाग ले सकेंगे । इनमें राज्य के अहमदाबाद, आणंद, अरवल्ली, बनासकांठा, भरूच, छोटा उदेपुर, दाहोद, डांग, गांधीनगर, खेड़ा, महिसागर, मेहसाणा, नर्मदा, नवसारी, पंचमहाल, पाण, साबरकांठा, सूरत, तापी वडोदरा और वलसाड जिलो के साथ साथ दो केन्द्र शासित प्रदेशों दमण और दादरा व नगर हवेली के उम्मीदवारों की भर्ती होगी । इस भर्ती रैली में सैनिक (जनरल ड्यूटी), सैनिक जनरल ड्यूटी (ड्राइवर एमटी), सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (एक्विएशन एंड एम्युनिशन एक्जामिनर), सैनिक नर्सिंग अस्सिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी, सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक टेड्‌समैन (दसवीं उत्तीर्ण), सैनिक ट्रेड्‌समैन (आठवीं उत्तीर्ण) और सिपाही फार्मा के पदों के लिए भर्ती की जाएगी । उम्मीदवारो को ऑनलाइन करने के लिए वेबसाइट पर जाना होगा । यह वेबसाइट पर भर्ती की तारीख के ६० दिन पहले खोली जाएगी और भर्ती के १५ दिन पहले बंद कर दी जाएगी । ऑनलाइन तथा और ज्यादा जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय हेल्पलाइन नंबर ०७९-२२८६८०८२, ०७९-२२८६१३३८ पर संपर्क करना होगा ।

Related posts

હડતાળ પર ઉતરેલા પંચાયત હસ્તકના આરોગ્ય કર્મચારીઓ દ્વારા અમદાવાદમાં મહારેલી કાઢવામાં આવી

aapnugujarat

વિરમગામ ખાતે ટીબી પેશન્ટ પ્રોવાઇડર એન્ડ કોમ્યુનીટી મીટીંગ યોજાઇ

aapnugujarat

મુખ્યમંત્રી રૂપાણી દ્વારા સ્વતંત્રતા દિવસે શ્રેણીબદ્ધ જનકલ્યાણની ઘોષણા કરાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1