Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

मांग कमजोर होने से सोने का भाव 100 रुपए टूटा

वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बावजूद जौहरियों की कमजोर मांग से सोने का भाव सोमवार को 100 रुपए टूटकर 34,270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने यह कहा। हालांकि, चांदी की कीमत औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग से 90 रुपए की तेजी के साथ 39,090 रुपए किलो पर पहुंच गई। कारोबारियों के अनुसार घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय जौहरियों की कमजोर मांग से सोने के भाव में नरमी रही। हालांकि, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से गिरावट पर अंकुश लगा। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में हाजिर बाजार में सोने का भाव 1,404.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी की कीमत बढ़त के साथ 15.36 डॉलर औंस रही। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध प्रमुख हरीश वी ने कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में तनाव तथा प्रमुख केंद्रीय बैंकों के नरम रुख वाली टिप्पणियों से हाजिर बाजार में सोना छह साल के उच्च स्तर पर है। निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में पीली धातु में निवेश कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के ब्याज दर में कटौती की संभावना में डॉलर के कमजोर होने तथा तीन महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंचने से भी धारणा को बल मिला।”

Related posts

આરબીઆઈએ કંપનીઓ પાસે વિદેશી રોકાણની જાણકારી માંગી

aapnugujarat

Implementation of ADR must be totally different from the existing legal system: Hon’ble Mr. Justice J Chelameswar

aapnugujarat

बीपीओ और बीएफएसआई में सबसे अधिक नौकरियां  : मई में हायरिंग ४ प्रतिशत बढ़ी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1