Aapnu Gujarat
રમતગમત

श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रनों से हराया

एंजिलो मैथ्यूज के अर्धशतक के बाद तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्री लंका ने विश्व कप के कम स्कोर वाले मैच में खिताब की दावेदार मेजबान इंग्लैंड को 20 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। इंग्लैंड ने श्री लंका को नौ विकेट पर 232 रन पर रोक दिया था जिसमें मैथ्यूज ने 115 गेंद में 85 रन बनाए थे। जवाब में 1996 की चैंपियन श्री लंकाई टीम ने इंग्लैंड को 47 ओवर में 212 रन पर आउट करके इस विश्व कप में दूसरी जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच मलिंगा ने 43 रन देकर चार विकेट लिए और इंग्लैंड के शीर्षक्रम को नेस्तनाबूद कर दिया। वउन्होंने जेम्स विंस (14), जानी बेयरस्टो (0) और जो रूट (57) के अलावा जोस बटलर (10) के कीमती विकेट चटकाए। ऑफ स्पिनर धनंजय डि सिल्वा ने निचले क्रम के तीन विकेट लिए। रूट के 89 गेंद में अर्धशतक के बाद बेन स्टोक्स ने 89 गेंद में 82 रन बनाकर इंग्लैंड की उम्मीदें कायम रखीं लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। इस जीत के बाद श्रीलंका छह मैचों में छह अंक लेकर पांचवें स्थान पर है जबकि इंग्लैंड छह मैचों में आठ अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। 
इससे पहले इंग्लैंड के लिए आर्चर ने 52 रन देकर तीन विकेट लिए। इस विश्व कप में पांचवीं बार उन्होंने पारी के तीन या अधिक विकेट चटकाए। अब उनके ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के समान 15 विकेट हो गए हैं। मार्क वुड ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए। श्री लंका ने दो विकेट महज तीन रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद एंजिलो मैथ्यूज ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए नाबाद 85 रन बनाकर टीम को 50 ओवर पूरे करके 200 रन के पार पहुंचाया। विश्व कप में पहला मैच खेल रहे अविष्का फर्नांडो ने 49 रन बनाए। इससे पहले श्री लंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही। करुणारत्ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर महज एक रन के स्कोर पर आउट हो गए। आर्चर की गेंद पर उन्होंने विकेट के पीछे जोस बटलर को कैच थमाया। दो गेंद बाद कुसल परेरा ने क्रिस वोक्स की गेंद पर थर्डमैन में शॉट खेला जहां मोईन अली ने कैच लपकने में कोई चूक नहीं की। तीसरे नंबर पर आए फर्नांडो ने संभलकर खेलते हुए आर्चर का दबाव हटाया और उनके एक ओवर में 14 रन ले डाले। 
पावरप्ले के नौवें ओवर में फर्नांडो ने आर्चर को छक्का लगाया तो गेंद मैदान से बाहर चली गई। वह हालांकि वुड की गेंद पर थर्डमैन में आदिल रशीद को कैच देकर लौटे। उन्होंने 39 गेंद की पारी में दो छक्के और छह चौके लगाए। श्री लंका का स्कोर 13वें ओवर में तीन विकेट पर 62 रन था। पूर्व कप्तान मैथ्यूज ने 84 गेंद में अर्धशतक बनाया। श्री लंकाई टीम 11वें से 40वें ओवर के बीच एक ही चौका लगा सकी। कुसल मेंडिस (46) और मैथ्यूज की चौथे विकेट की 71 रन की साझेदारी को राशिद ने तोड़ा जब मेंडिस शॉर्ट मिडविकेट पर इयोन मॉर्गन को कैच देकर लौटे। जीवन मेंडिस आते ही उन्हें रिटर्न कैच देकर लौट गए।

Related posts

ટી૨૦ ક્રિકેટમાં ૨૦૦ કેચ લેનાર ધોની વિશ્વનો પ્રથમ વિકેટકીપર બની ગયો

aapnugujarat

Indian tennis player Sumit Nagal receives direct entry into US Open singles

editor

દિલ્હીમાં ૧૬ વર્ષની નેશનલ કબડ્ડી પ્લેયર સાથે સ્ટેડિયમ અધિકારીએ કર્યો રેપ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1