Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मनीष तिवारी के चुनावी खर्चे की जांच शुरू

गुरदासपुर से भाजपा सांसद सन्नी देओल के बाद अब लोकसभा चुनाव दौरान निर्धारित खर्चे से अधिक करने के मामले में आनंदपुर साहिब से कांग्रेसी सांसद मनीष तिवारी की भी जांच की जा रही है।गुरदासपुर से विजयी भाजपा सांसद सन्नी देओल को अधिक खर्चे के आरोपों में जिला चुनाव अधिकारी द्वारा नोटिस जारी करने के बाद अब तिवारी के खर्चे की भी जिला चुनाव अधिकारी जांच कर रहे हैं। 3-4 दिन के दौरान असलीयत सामने आने के बाद कमीशन अगली कार्रवाई करेगा। आरोप साबित होने पर विजयी मैंबरों को अयोग्य ठहराया जा सकता है।पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. करुणा राजू का कहना है कि नोटिस जारी होने का अर्थ कार्रवाई नहीं मान लिया जाना चाहिए।
जिला चुनाव अधिकारियों द्वारा जांच जारी है और 30 जून के बाद ही स्पष्ट होगा कि सच क्या है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उम्मीदवार आरोपी पाया जाता है, उसके विरुद्ध लोक प्रतीनिधिता एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाती है। आरोप साबित होने पर कार्रवाई को ‘करप्ट प्रैक्टिस’ के तौर पर लिया जाता है। उन्होंने बताया कि खर्च ऑब्जर्वर पंजाब में लोकसभा चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के खर्चों का हिसाब लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 45 दिन तक रिपोर्ट भारतीय चुनाव कमीशन तक भेजी जाएगी।

Related posts

गुरुवार-शुक्रवार को मुंबई में भारी बारिश की संभावना : मौसम विभाग

aapnugujarat

અરૂણાચલમાં ગેરકાયદે વસતા લોકોને રાજ્ય છોડાવવાની ઝુંબેશ

aapnugujarat

उत्तर कश्मीर में पहली बार शहीद हुए दो गरुड़ कमांडो

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1