Aapnu Gujarat
ગુજરાત

ईसनपुर में खुदाई के दौरान ब्लास्ट : दो मजदूरों की मौत

अहमदाबाद शहर के ईसनपुर क्षेत्र में स्थित सहयोग एस्टेट के गोदाम के निकट खाली जगह में खुदाई के दौरान विस्फोट होने की वजह से दो मजदूरों की मौत होने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । दूसरी तरफ, जमीन में खुदाई के दौरान ब्लास्ट किस वजह से हुई इस बात को लेकर उत्सुकता और रहस्य बनने से पुलिस और स्थानीय शासकों और एफएसएल सक्रिय हो गये और गहन जांच शुरू कर दी है ।
दूसरी तरफ, आशिष पारगी और कालू डामोर नाम के दो मजदूरों की मौत होने की घटना को लेकर स्थानीय मजदूरों में दहशत फैल गई । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शहर के ईसनपुर क्षेत्र में स्थित सहयोग एस्टेट के गोदाम के निकट खाली जगह में खुदाई काम चल रहा था । यह खुदाई काम में दो मजदूर काम कर रहे थे तब जमीन में त्रिकम मारने से विस्फोट हुआ । यह ब्लास्ट में दोनों मजदूरों की मौत हो गई थी । यह ब्लास्ट का कारण मालूम करने के लिए एफएसएल, बम स्कवार्ड, डॉगस्कवार्ड घटनास्थल पर पहुंच गई । दो महीने पहले भी इसी स्थल पर ब्लास्ट हुआ था, लेकिन उस समय में किसी ने पुलिस को जानकारी नहीं दी थी । यह ब्लास्ट का कारण मालूम करने के लिए जेसीबी से खुदाई काम किया गया और इसकी गहन जांच शुरू कर दी है । क्योंकि ब्लास्ट की तीव्रता इतनी प्रचंड थी कि दोनों मजदूरों की मौत घटनास्थल पर हो गई थी स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर दहशत फैल गई । लेकिन इस प्रकार से जमीन से ब्लास्ट होने से स्थानीय निवासी और शासकों में इसकी काफी चर्चा हो रही है । गटर लाइन की यह जमीन होने से इसमें गैस की वजह से यह प्रचंड विस्फोट हुआ हो ऐसा हो सकता है । हालांकि, शासक मामले की जांच कर रहे है ।

Related posts

મોદી-શાહનો વિજય ઉત્સવ ખુબ સાદગીપૂર્ણ મનાવાયો

aapnugujarat

મતદાનને લઈને નવતર પ્રયોગ

editor

૧૮ સપ્ટેમ્બરે જિલ્‍લા સંકલન સમિતિની બેઠક

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1