Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

शाला प्रवेशोत्सव रूपाणी सरकार ने रद्द कर दिया गया

गुजरात में फिलहाल शिक्षा को लेकर विभिन्न समस्याएं रही है तब शिक्षामंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा ने बुधवार को १६ वर्ष बाद चालू वर्ष का शाला प्रवेशोत्सव रद्द करने की घोषणा की थी । रुपाणी सरकार ने वर्ष २००३ में तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी ने शुरू किए शाला प्रवेशोत्सव चालू वर्ष में रद्द कर देने से गुजरात की राजनीति में काफी चर्चा होने लगी है । इसके पहले गत १३, १४ और १५ जून को शाला प्रवेशोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया । लेकिन वायु तूफान की वजह से यह कार्यक्रम स्थगित रखा गया । इस समय में शाला प्रवेशोत्सव बाद में आयोजित किया जाएगा यह निर्णय लिया गया । हालांकि, अब बजट सत्र की वजह से राज्य सरकार का प्रशासनिक तंत्र बजट की तैयारी में लगे होने से शाला प्रवेशोत्सव इस वर्ष के लिए स्थगित रखे गये होने का शिक्षामंत्री ने स्वीकार किया । इसके पहले ९ जून को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने महात्मा मंदिर में गुणोत्सव और शाला प्रवेशोत्सव का शुभारंभ कराया । इस कार्यक्रम में शिक्षामंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा, शिक्षा राज्यमंत्री विभावरी बहन दवे, सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे । राज्य में १०० फीसदी परिणाम वाली स्कूलों ४२ से घटकर ३५ हो गई है जबकि १० फीसदी से कम परिणाम वाली स्कूलों में करीब ९० फीसदी की वृद्धि होकर २६ से बढ़कर ४९ हुई है । उल्लेखनीय है कि, राज्य सरकार ने पिछले पांच वर्ष में शिक्षा के पीछे १.१३ लाख करोड़ का खर्च किया गया है । राज्य में हाल की स्थिति तक १.४२ फीसदी ड्रोप आउट रेशियो है । राज्य में शिक्षा की बिगड़ रही स्थिति को लेकर सरकार एक तरफ सभी प्रयास कर रही होने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ, विपक्ष कांग्रेस द्वारा सरकार के दावे फ्लोप होने का निशाना साधते हुए वास्तविक स्थिति कुछ अलग ही होने का बताया गया है ।

Related posts

મહીસાગર જિલ્લામાં ધો-૧૦નું અંગ્રેજી પેપર લીક કરવાના કેસ ચાર આરોપીના જામીન રદ

aapnugujarat

શ્રી ગોવિંદગુરૂ યુનિ.માં સેમેસ્ટર – ૬ની પરીક્ષાનો પ્રારંભ

editor

૧૮મીથી ધો.૧૧-૧૨ સાયન્સનાં ગેરહાજર વિદ્યાર્થીની પરીક્ષા લેવા માટે નિર્ણય કરાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1