Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

ट्रंप के नाम पर गोलन में कॉलोनी बनाएगा इजराइल : नेतन्याहू

बेंजामिन नेतन्याहू ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर गोलन हाइट्स में एक नई बस्ती का शुभारंभ किया है। रिपोर्ट के अनुसार नेतन्याहू ने साइट का नाम ‘ट्रंप हाइट्स’ रखा है। इसके साथ एक चिन्ह का अनावरण किया है। नई बस्ती के स्थल को चिह्नित करने के लिए इजराइली और अमरीकी ध्वज को दर्शाया गया है। नेतन्याहू ने ट्वीट कर कहा कि यह इजरायल के लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्वीट करके इसे ऐतिहासिक दिन करार दिया तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भी सम्मान देने के लिए इजराइली पीएम को धन्यवाद दिया। नेतन्याहू ने अप्रैल में जानकारी दी थी कि गोलन हाइट्स को जल्दी ही नया नाम दिया जाएगा।
इस साल मार्च में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विवादित गोलन हाइट्स पर इजरायल की संप्रभुता को मान्यता दे दी थी। ट्रंप ने इस घोषणा पर हस्ताक्षर किए। इजरायल ने 1967 में इस क्षेत्र को सीरिया से छीन लिया था। उधर सीरिया ने इस मामले को लेकर अमरीका को तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीरिया का कहना है कि यह कदम उसकी संप्रभुता पर तीखा हमला है।

Related posts

ઈન્ડોનેશિયામાં બાળકો માટે ‘કાળ’ બન્યો ડેલ્ટા વેરિયન્ટ

editor

रूसी राष्ट्रपति पुतिन को 2020 के जी 7 में आमंत्रित करूंगा : ट्रंप

aapnugujarat

ईरान कभी नहीं चाहता अमेरिका के साथ युद्ध : रूहानी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1