Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

आनंद विहार और उधमपुर के बीच स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए, उत्तर रेलवे आनंद विहार टर्मिनल और उधमपुर  के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04401/04402 का संचालन निम्नानुसार करेगी। 04401 आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.07.2019 से 15.08.2019 तक प्रत्येक सोमवार और वीरवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.30 बजे उधमपुर पहुँचेगी ।

वापसी दिशा में 04402  उधमपुर- आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी (28 फेरे) दिनांक 02.07.2019 से 16.08.2019 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को उधमपुर से सांय 04.05 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी।

तेरह शयनयान, छ: सामान्य श्रेणी, दो सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल  द्वितीय श्रेणी सह सामानयान के डिब्बों वाली 04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी और जम्मूतवी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

Related posts

हैदराबाद निजाम के वंशजों को मिलेगी अरबों की रकम

aapnugujarat

मंदसोर घटना के विरोध में कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे ७२ घंटों का सत्याग्रह

aapnugujarat

भाजपा ही बिहार सरकार पर उठा रही सवाल : तेजस्वी

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1