Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मेघालय में बीफ विवाद पर एक और भाजपा नेता बाचु मरकन का इस्तीफा

गोहत्या और बीफ खाने को लेकर जारी विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा हैं । केन्द्र सरकार की ओर से काटने के लिए मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर बैन लगाने का न सिर्फ विपक्षी पार्टिया विरोध कर रही हैं । बल्कि भाजपा में भी कोहराम मचा हुआ हैं । अब इस मुद्दे पर मेघालय के एक और भाजपा नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं । इससे पहले भी बीफ पार्टी की घोषणा करने वाले नेता ने बैन के बाद पार्टी छोड़ दी थी । दरअसल केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद नोर्थ गारो हिल्स के जिला प्रमुख बाचु मरक ने इस्तीफा दिया । उन्होंने कहा कि मैं गारो की भावनाओं से समझौता नहीं कर सकता । उन्होंने कहा कि बीफ खाना हमारे कल्चर का हिस्सा हैं । पार्टी की नॉन-सेक्युलर सोच को किसी जाति पर थोपना सही नहीं हैं । उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष शिबुन लिंगदोह को सौंपा । बाचु ने हाल ही में अपने गारो पहाडियों पर अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए बीफ पार्टी का न्यौता दिया था । जिसके बाद पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से उन्हें चेतावनी भी दी गई थी । लेकिन उन्होने बाद में फेसबुक के जरिए ही इस्तीफे का एलान कर दिया । इससे पहले बनार्ड उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने कहा कि आगामी मेघालय विधानसभा चुनाव में भाजपा चुनाव जीतती है और सरकार बनाता हैं । तो सूबे में बीफ की३ कीमत कम की जाएगी । बनार्ड का कहना है कि जून के दूसरे सप्ताह में बीफ पार्टी की योजना थी ताकि स्थानीय लोगों में इस आशंका को दूर किया जा सके कि भाजपा बीफ खाने पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर रही हैं । गारो हिल्स में तेजी से२ अपनी पैठ बना रही भाजपा को बनार्ड ने पार्टी छोड़कर करारा झटका दिया हैं ।

Related posts

ઓસ્ટ્રેલિયા ભારતમાંથી ગુમ થયેલી ૧૪ કલાકૃતિઓ પરત કરશે

editor

રાષ્ટ્રપતિ કે ઉપરાષ્ટ્રપતિ બનવા નથી માંગતો, ઉષા પતિ બની ખુશ છું : વેંકૈયા નાયડુ

aapnugujarat

देश में अगले 3 वर्षों में चलेंगी 44 नई वंदे भारत ट्रेनें

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1