Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

भारत में है इंटरनैट का इस्तेमाल करने वाली दूसरी सबसे बड़ी आबादी

रिलायंस जियो के सस्ते मोबाइल डाटा के कारण देश में इंटरनैट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार इंटरनैट के कुल वैश्विक उपयोक्ताओं में भारत की 12 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इससे भारत इंटरनैट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन गया है। मैरी मीकर की इंटरनैट प्रवृत्ति पर आई 2019 की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट में जियो को अमरीका के बाहर की सबसे नवोन्मेषी इंटरनैट कंपनियों में से एक बताया गया है। इसके मुताबिक दुनिया भर में करीब 3.8 अरब लोग इंटरनैट का इस्तेमाल करते हैं। यह विश्व की कुल आबादी के आधे से अधिक है। इसमें 21 प्रतिशत इंटरनैट उपयोक्ताओं के साथ चीन शीर्ष पर है। अमरीका में दुनियाभर के इंटरनैट उपयोक्ताओं का मात्र 8 प्रतिशत ही है। दुनियाभर में इंटरनैट उपयोक्ताओं की वृद्धि दर मजबूत बनी हुई है।

Related posts

ओला, उबर से टक्कर, दिल्ली में टैक्सी चालको ने शुरु की सेवा कैब

aapnugujarat

FMCG કંપનીઓએ 10 ટકા ભાવવધારો ઝીંકી દીધો

aapnugujarat

એસબીઆઇ ગ્રાહકો મોબાઇલ નંબર બેંકમાં રજીસ્ટર કરાવી લે નહી તો ૧ ડિસેમ્બરથી બંધ થઇ જશે એકાઉન્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1