Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 39,741.36 पर बंद

बीएसई सेंसेक्स 15.45 अंक की मामूली गिरावट के साथ 39,741.36 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 7.85 अंक बढ़कर 11,914.05 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में गुरुवार सुबह 100 अंक की गिरावट देखी गई थी। बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक 130.34 अंक की नरमी के साथ 39,626.47 पर खुला तो निफ्टी 39.70 अंक कमजोर रहकर 11,866.50 अंक पर खुला था। मूडीज द्वारा येस बैंक की रेटिंग को समीक्षा के दायरे में रखे जाने के चलते इसका शेयर 8.73 प्रतिशत तक गिर गया। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, वेदांता, टाटा स्टील, इंफोसिस, हीरो मोटो कॉर्प, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स के शेयर में भी गिरावट देखी गई थी। विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिका और चीन में व्यापार समझौते को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच वैश्विक बाजार के कमजोर संकेतों ने घरेलू बाजार की धारणा प्रभावित की है। ब्रोकरों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की निकासी से बाजार प्रभावित हुआ है।

Related posts

લાલ આતંક : દેશભરમાં ૧૦ વર્ષમાં ૧૧૫૦ જવાન શદીદ

aapnugujarat

७० लाख युवाओं को पांच साल में रोजगार देंगे : योगी आदित्यनाथ

aapnugujarat

अजीत जोगी की जाति को लेकर सियासी संग्राम शुरू, चर्चा से कतरा रहे भाजपा-कांग्रेस के नेता

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1