Aapnu Gujarat
ગુજરાત

ऊंझा एपीएमसी चुनाव संपन्न

ऊंझा मार्केट यार्ड के बोर्ड ऑफ डिरेक्टर की रविवार को आयोजित हुई हाई वोल्टेज ड्रामा जैसे चुनाव को लेकर सहकारी क्षेत्र में भारी उत्तेजना का माहौल देखने को मिला । किसान विभाग की ८ सीटों पर १६ और व्यापारी विभाग की चार सीटों पर सात उम्मीदवार मैदान में थे । सुबह में ९ बजे से शुरू हुई चुनाव में शाम को पांच बजे तक मार्केट यार्ड में मतदान आयोजित किया गया । भारी उत्तेजनाभरे माहौल के बीच चुनाव संपन्न हुआ । अब सोमवार को ऊंझा एपीएमसी चुनाव का परिणाम घोषित होगा । यह चुनाव के परिणामों पर भाजपा के दिग्गज नेताओं की नजर है । एशियाखंड के सबसे बड़े और आर्थिक रूप से समृद्ध ऊंझा मार्केट यार्ड में सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा के दो गुट पूर्व चेयरमैन गौरांग पटेल और विधायक डॉ. आशाबहन पटेल गुट के दिनेश पटेल मैदान में थे । दोनों गुट अपना वर्चस्व बताने के मूड में होने से यह सहकारी जंग काफी उत्तेजनापूर्ण बन गई । किसान विभाग में १६ उम्मीदवार मैदान में थे, जिनके लिए ३०० से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान किया । जबकि व्यापारी विभाग में सात उम्मीदवार मैदान में थे और उनके लिए १६०० मतदाताओं ने मतदान किया । मार्केट यार्ड की सत्ता हासिल करने के लिए दोनों गुट काफी प्रयास कर रहे है । जिसमें से गौरांग पटेल गुट अंबाजी में कैम्प किया था तो इसके सामने दिनेश पटेल गुट ने बहुचराजी और शंखलपुरा में कैम्प किया गया था । यहां से मतदाताओं को रविवार को सुबह में मतदान शुरू हो इसके पहले सीधा चुनाव स्थल पर लाया गया । सूत्रों के अनुसार, ऊंझा एपीएमसी का चुनाव काफी महत्वपूर्ण होने से एक भी मत बरबाद नहीं हो और बेकार नहीं जाए इसके लिए कांटे की टक्कर के समान यह चुनाव में एक गुट द्वारा मतदाताओं को विशेष ट्रेनिंग भी दी गई थी । जिसमें कितने मत देने और किस तरीके से मतदान करना है इस मामले में विस्तृत जानकारी दी गई थी ।

Related posts

અદાણી ખંડણી કેસ : ફઝલુ રહેમાન-ભોગીલાલ નિર્દોષ

aapnugujarat

गुजरात में दौड़ेगी रो-पैक्स फेरी

editor

‘વંચિતોનો વિકાસ’ એ જ અમારો ધ્યેય મંત્ર : સામાજીક ન્યાય અધિકારીતા મંત્રી ભાનુબેન બાબરીયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1