Aapnu Gujarat
ગુજરાત

एसजी हाइवे पर रिक्शा और एसटी बस के बीच में टक्कर : दो की मौत

शहर के एसजी हाइवे पर वायएमसी क्लब के निकट शनिवार देर रात को शराब की खेप लगाती रिक्शा और एसटी बस के बीच हुए दुर्घटना में एक महिला सहित तीन लोगों को गंभीर चोटें आई थी । जिसमें उपचार के दौरान लोगों की मौत हो गई थी । घायलों को सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया । सरखेज पुलिस ने शराब की खेप लगाते रिक्शाचालक के विरूद्ध अलग से अपराध दर्ज किया गया । घटना की वजह से सननसी मच गई ।इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात को सरखेज की तरफ से जाती एक ऑटोरिक्शा के चालक ने डिवाइडर कट के पास तेज रफ्तार से अपनी रिक्शा को उलटी तरफ चलाई थी । अब यह भीषण दुर्घटना हुई थी । जिसमें सामने से आ रही नरोडा-जूनागढ़-केशोद रूट की एसटी बस के साथ रिक्शा टकरा गई थी । दोनों वाहनों की टक्कर में रिक्शा में सवार एक महिला और दो युवकों को गंभीर चोटें आयी थी । दुर्घटना के बाद बस के ड्राइवर कंडक्टर भी बस छोड़कर वहां से उस समय निकल गया था । हालांकि, बाद में उनको पुलिस को संपर्क किया था । घटना की वजह से लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत निकट के सोला सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया । हालांकि, उपचार के दौरान दो व्यक्ति की मौत हो गई थी । जिसकी वजह से लोगों में सनसनी मच गई । दूसरी तरफ, सरखेज पुलिस ने पूरी घटना में जरूरी अपराध दर्ज करके जांच शुरू कर दी लेकिन ऑटोरिक्शा चालक के विरूद्ध देशी शराब की खेप को लेकर अलग से अपराध दर्ज करके इस मामले में जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

પ્રાકૃતિક ખેતી કરતા ખેડુતોના ખેત પેદાશોના વેચાણ માટે સરકારશ્રીનો નવીન અભિગમ

editor

રખડતા પશુ નિયંત્રણ કાયદાને લઈને સી.આર. પાટીલનું મોટું નિવેદન આવ્યું સામે

aapnugujarat

નર્મદા ડેમ સાઇટ ખાતે ભારતના વડાપ્રધાનશ્રીના આગામી સંભવિત મુલાકાતના સૂચિત કાર્યક્રમના સ્થળોની મહેસુલ મંત્રીશ્રી ચૂડાસમા અને વન અને આદિજાતિ વિકાસ રાજ્યમંત્રીશ્રી તડવીએ લીધેલી મુલાકાત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1