Aapnu Gujarat
ગુજરાત

आंगलधरा में वजनकांटा के संचालक पर फायरिंग हुई

सूरत जिले की महुवा के आंगलधरा में वजनकांटा के संचालक पर अज्ञात शख्सों द्वारा छह राउंड फायरिंग करके इसे मार गिराया गया था । संचालक पर छह राउंड फायरिंग होने पर इसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी । अज्ञात शख्सों द्वारा किए गये छह राउंड फायरिंग में से संचालक के शरीर में पांच गोली मारी गई थी और इसकी यहां पर मौत हो गई थी । इस घटना की वजह से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । पूरे मामले में स्थानीय पुलिस ने अज्ञात शख्सों के विरूद्ध जरूरी अपराध दर्ज करके इस मामले में जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने इस घटना में एफएसएल की मदद भी ली गई और फिलहाल इसके रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ।
दूसरी तरफ, पुलिस की प्राथमिक जांच में आंगलधरा में वजनकांटा के संचालक पर छह राउंड फायरिंग की घटना को निजी दुश्मनी में अंजाम दिए जाने की आशंका पुलिस व्यक्त कर रही है और इसी वजह से पुलिस ने इस दिशा में जांच शुरू कर दी है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, सूरत जिले की महुवा तहसील में स्थित आंगलधरा में संजयसिंह दीलिपसिंह देसाई परिवार के साथ रहते थे । वजनकांटा का मालिक स्थानीय खेती के साथ भी जुड़ा हुआ था और अपने परिवार का गुजारा चलाता था । गत देर रात को दो से चार बजे के बीच संजयसिंह आंगलधरा में स्थित वजनकांटा के ऑफिस में मौजूद था, इस दौरान अज्ञात शख्स ऑफिस में घुस गये और एक के बाद एक छह राउंड फायरिंग की गई । जिसमें पांच गोली संजयसिंह को लगी । इसके बाद फायरिंग करने वाला शख्स फरार हो गया । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई । पुलिस ने यह संचालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पूरे केस में एफएसएल की मदद ली गई थी । हालांकि इस घटना की वजह से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । वजनकांटा के संचालक पर छह राउंड फायरिंग की घटना को निजी दुश्मनी में अंजाम दिए जाने की आशंका पुलिस व्यक्त कर रही है और इसी वजह से पुलिस ने इस दिशा में जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

પંચમહાલ એલસીબીએ ઘરફોડ ઝડપ્યો

editor

વડોદરા જિલ્લા પ્રશાસને વિવિધ સંસ્થાઓના સહયોગથી બનાસકાંઠાના પૂરગ્રસ્તો માટે ફૂડ પેકેટસ મોકલ્યા

aapnugujarat

ડભોઈમાં શ્રી. ડી.એમ. નારીયાવાળા આયુવેર્દિક હોસ્પિટલ ખાતે આયુવેર્દિક ઉકાળાનું વિતરણ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1