Aapnu Gujarat
રમતગમત

नाथन कल्टर नाइल ने दमदार बल्लेबाजी की : फिंच

आस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 60 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेलने वाले नाथन कल्टर नाइल की जमकर तारीफ की। कल्टर नाइल की दमदार पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया गुरुवार को यहां विश्व कप 2019 के दूसरे मैच में एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया। आस्टे्रलिया ने मैच में 15 रनों से जीत दर्ज की। 
फिंच ने कहा, कल्टर नाइल की पारी बेहतरीन थी। हमें हमेशा लगता था कि उनमें बल्लेबाजी करने की क्षमता है और आज उन्हें लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का मौका मिला। आस्टे्रलिया के कप्तान ने हालांकि, माना कि वेस्टइंडीज के गेंदबाज मुकाबले में घातक गेंदबाजी कर रहे थे। जब स्कोर 30/4 था तब मैं बहुत नर्वस था। हमने वापसी करने की कोशिश जारी रखी। 30 रन पर चार विकेट खोने के बाद स्मिथ और एलेक्स कैरी के बीच साझेदारी हुई जिसने हमारी पारी को लंबा खींचा। गेंद के साथ भी हमने झुझारूपन दिखाया, मुझे इन खिलाडिय़ों पर गर्व है। टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला भारत से रविवार को होगा जबकि वेस्टइंडीज का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

Related posts

ભારત – અફઘાનિસ્તાન વચ્ચે આજે વન-ડે

aapnugujarat

वेस्टइंडीज दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हूं : धोनी

aapnugujarat

અભૂતપૂર્વ રોમાંચ વચ્ચે ફીફા વર્લ્ડકપ આવતીકાલથી શરૂ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1