Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

शासन के क्षेत्र में आउटकम बजट को सफलतापूर्वक लागू करना आप सरकार की बड़ी उपलब्धि : मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि शासन के क्षेत्र में आप सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि आउटकम (परिणामोन्मुख) बजट को सफलतापूर्वक लागू करना है। सिसोदिया ने कहा कि सत्तारूढ़ आप के आदर्श विचार के तौर पर 2017-18 में शुरू किये गये आउटकम बजट ने दिल्ली में जनता तक सेवाओं और सामग्री की आपूर्ति में सुधार के मार्ग में मौजूद अवरोधकों को दूर करने में मदद की है। आउटकम बजट के जरिये करीब 2,000 परिणामोन्मुख संकेतकों के माध्यम से दिल्ली सरकार की 567 योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रदर्शन को जांचा-परखा गया। 
उप मुख्यमंत्री ने कहा, मैं आउटकम बजट को दिल्ली सरकार के बीते साढ़े चार साल के शासन में सबसे बड़ी उपलब्धि मानता हूं। सिसोदिया दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग द्वारा आउटकम बजट पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे। सिसोदिया ने 2019-20 के लिये दिल्ली सरकार के आउटकम बजट को भी जारी किया।

Related posts

PM मोदी के खिलाफ बोलने पर जेल में डाला जाता है : राहुल गांधी

aapnugujarat

કોલંબિયા પર પેનલ્ટી શુટ આઉટમાં ઇંગ્લેન્ડની જીત

aapnugujarat

बिहार-झारखंड में अकेले लड़ेंगे चुनाव : मांझी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1