Aapnu Gujarat
રમતગમત

हमें अपनी बल्लेबाजी बेहतर करनी होगी : करुणारत्ने

श्री लंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने माना कि इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी वर्ल्ड कप में उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और उन्हें अपनी बल्लेबाजी को बेहतर करना होगा। अफगानिस्तान के खिलाफ भी मंगलवार को श्री लंका की पूरी टीम 201 रनों पर ही सिमट गई। हालांकि, गेंदबाजों के दम पर श्री लंका की टीम 34 रनों से मैच जीतने में कामयाब रही। डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर श्री लंका को 187 रनों का लक्ष्य मिला था। मैच में एक समय श्री लंका का स्कोर एक विकेट पर 144 रन था और 180 के कुल योग तक पहुंचते-पहुंचते उसके 8 विकेट गिर गए। करुणारत्ने ने कहा, लंबे समय बाद हमें बेहतरीन शुरुआत मिली, लेकिन अचानक हमने कुछ विकेट खो दिए और बैक फुट पर चले गए। यह बुरी चीज है, लेकिन इसके अलावा गेंदबाजी और फील्डिंग बहुत अच्छी रही। हमने बीच के ओवरों में अपनी बल्लेबाजी को बेहतर करने पर काम करना पड़ेगा। अगर सलामी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो विकेट अहम हो जाते हैं और 187 रन को डिफेंड करना आसान नहीं था। श्रीलंका का अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा जबकि अफगानिस्तान की टीम न्यू जीलैंड से भिड़ेगी।

Related posts

ભારતે ઘરઆંગણે સળંગ 17મી ટેસ્ટ સીરિઝ જીતી

aapnugujarat

बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा हुआ स्थगित

editor

मेरे साथ जो सलूक हुआ, किसी दूसरे खिलाड़ी के साथ न हो : हरभजन सिंह

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1