Aapnu Gujarat
રમતગમત

विश्व कप : आर्चर और जेसन राय पर लगा मैच फीस का 15% जुर्माना

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और बल्लेबाज जैसन राय पर पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने और अपमानजनक शब्दों के प्रयोग के कारण मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद पर भी धीमी ओवर गति के कारण 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उनकी टीम पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगा है चूंकि पाकिस्तानी टीम निर्धारित समय में एक ओवर पीछे थी। राय पर खिलाड़ियों की आचार संहिता की धारा 2.3 के उल्लंघन का आरोप है जो अंतरराष्ट्रीय मैच में अश्लील भाषा के प्रयोग से संबंधित है। यह घटना पाकिस्तान की पारी के 14वें ओवर की है जब राय ने मिसफील्डिंग के बाद अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया जो अंपायर ने सुन लिए थे। आर्चर ने 27वें ओवर में अंपायर के फैसले पर असंतोष जताया। दोनों के अनुशासन रिकार्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है। तीनों खिलाड़ियों ने अपराध और सजा स्वीकार कर ली जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

Related posts

૨૦૦૭ ટી-૨૦ વર્લ્ડ કપમાં ભારતીય ટીમનો કેપ્ટન બનવું હતું, પરંતુ ધોની બન્યો ઃ યુવરાજ

editor

CWG 2018  : मीराबाई चानू ने रेकॉर्डस के साथ जीता गोल्ड

aapnugujarat

New Zealand beats England

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1