Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 25 रुपए तथा सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर एक रुपए 23 पैसे मंहगा

रसोई गैसे सिलेंडर के दाम एक जून से देशभर में बढाए गए हैं और बिना सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर आज आधी रात से 25 रुपए तथा सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर एक रुपए 23 पैसे मंहगा हो जाएगा। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक जून से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497 रुपये 37 पैसे का मिलेगा। मई में इसकी कीमत 496 रुपये 14 पैसे थी। इसके साथ ही दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की वृद्धि की गई है। मई में इसकी कीमत 712 रुपये 50 पैसे थी जो जून में बढकर 737 रुपये 50 पैसे हो जाएगी। इंडियन ऑयल ने बताया कि अंतररष्ट्रीय बाजार में रसोई गैस की कीमतों में परिवर्तन और डॉलर की तुलना में रुपए की विनिमय दर में आए बदलवों के मद्देनजर रसोई गैस की कीमतें बढाई गईं हैं।

Related posts

ગુજરાતમાં સ્વાઈન ફ્લુનો આતંક જારી, મૃતાંક ૮૫

aapnugujarat

સરકારે બેરોજગારોને નોકરી આપી નથી : મુલાયમસિંહ

aapnugujarat

વડાપ્રધાન મોદીને મળેલી ગિફ્ટની ઓનલાઈન હરાજી કરાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1