Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

केरल में ८ यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता बैल मारने के आरोप में अरेस्ट

केरल में बीफ को लेकर मचा धमासान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं । बीफ फेस्टिवल को लेकर मचे विवाद के बाद अब कांग्रेस के ८ युवा कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया गया हैं । गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर १ बैल को काटने का आरोप हैं । बता दें कि केरल सरकार केन्द्र सरकार के मवेशियों की बिक्री पर बैन के नए नियम का विरोध कर रही है । अरेस्ट किए गए आठों कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं । इनमें कन्नूर संसदीय कमिटी के रिजिल मकुट्टी भी शामिल हैं । इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सरेआम गाय काटते दिखाया गया था । कांग्रेस के वायरल विडियो पर देशभर में मचे घमासान के बाद आखिरकार पार्टी को भी एक्शन लेना पड़ा । सभी आरोपियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया । भाजपा के नेता अभी तक इस विडियो को लेकर कांग्रेस पर हल्ला बोल रहे हैं । दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भी इस हत्या की निंदा करते हुए कहा था कि पार्टी ऐसे कृत्य का समर्थन नहीं कर सकती हैं ।

Related posts

Mayawati slams Yogi govt on Fraud SC certificates to 17 MBC’s

aapnugujarat

दिल्ली में साल का सबसे सर्द दिन

aapnugujarat

‘દીકરો સીઆરપીએફ જવાન અને સુકમામાં તહેનાત છે, આ સાંભળતા જ છોકરીવાળા લગ્ન માટે કરે દે છે ઇન્કાર’

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1