Aapnu Gujarat
ગુજરાત

टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस विधायक कालू डाभी का इस्तीफा

गुजरात में कांग्रेस के विधायक कालू डाभी ने लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया । हालांकि, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने बताया कि डाभी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है और उन्हें मनाने की कोशिशें जारी हैं । दरअसल, डाभी खेड़ा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, जहां कांग्रेस ने पूर्व मंत्री बिमल शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है । शाह भाजपा छोड़ कर जनवरी में कांग्रेस में शामिल हुए थे । शाह जैन समुदाय से हैं । शाह की उम्मीदवारी से नाराज डाभी ने बृहस्पतिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, उन्होंने खेड़ा जिले की कापडवंज विधानसभा सीट से विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है ।
कांग्रेस प्रदेश प्रमुख अमित चावड़ा को लिखे अपने इस्तीफा पत्र में उन्होंने कहा है कि वह और उनके समर्थक खेड़ा सीट पर उनके बजाय शाह को उम्मीदवार बनाए जाने के पार्टी के फैसले से आहत हैं। इस्तीफा देने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए डाभी ने खुद को टिकट नहीं मिलने के लिए कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद दिनशा पटेल को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, चूंकि मैं पहले से विधायक हूं इसलिए मैं लोकसभा चुनाव लड़ने को इच्छुक नहीं था। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस बात पर जोर दिया था कि मुझे खेड़ा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए, जहां ओबीसी मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है । पार्टी नेताओं ने मुझसे कहा था कि ओबीसी नेता होने के नाते मैं यह सीट जीत सकता हूं। लेकिन पटेल ओबीसी उम्मीदवार नहीं चाहते थे । इस बीच, दोशी ने कहा कि डाभी को मनाने के लिए कोशिशें की जाएंगी । हमने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। वह ठाकोर समुदाय से एक मजबूत ओबीसी नेता हैं । भाजपा ने खेड़ा सीट से मौजूदा सांसद देवुसिंह चौहान को चुनाव मैदान में उतारा है । गुजरात में लोकसभा की सभी २६ सीटों पर २३ अप्रैल को मतदान होना है ।

Related posts

પેપર લીક કાંડમાં યશપાલસિંહ ઝડપાયો

aapnugujarat

વડોદરા પીએફ એન્ફોર્સમેન્ટ ઓફિસર લાંચ લેતાં પકડાયા

aapnugujarat

વડોદરા જિલ્લા સ્તરના પ્રજાસત્તાક પર્વની ઉજવણી માટે વાઘોડીયાની પસંદગી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1