गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह की परीक्षा में कोपी करते १४१ विद्यार्थी पकड़े गए हैं । जिसके बाद बोर्ड द्वारा जिम्मेदाव विद्यार्थियों का परिणाम रद्द करने की सजा की जा रही हैं । जब परीक्षा पूरी होने के बाद सीसीटीवी और टेबलेट की फुटेज की जांच की गई उसमें ८७१ विद्यार्थी कोपी करते हुए दिखाई दिए हैं । जिसके बाद बोर्ड द्वारा यह सभी विद्यार्थियों के खिलाफ कॉपी केस का मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई हैं । कोपी केस दर्ज हुए सभी विद्यार्थियों का परिणाम फिलहाल पेन्डिंग रखा गया हैं । इन सभी विद्यार्थियों को बोर्ड में प्रत्यक्ष बुलाया जाएगा और केस में सुनवाई की जाएगी । उसके बाद नियम अनुसार सजा सुनाई जाएगी । यह जानकारी सूत्रों से मिली हैं । कक्षा -१२ की परीक्षा के दौरान बोर्ड द्वारा कड़ी जांच के समय १४१ विद्यार्थी कॉपी केस में पकड़े गए थे ।विजिलन्स और खंड नीरीक्षक द्वारा यह विद्यार्थियों को कोपी करते पकड़ा गया था । जिससे परीक्षा पूरी होने के बाद बोर्ड ने यह विद्यार्थियों का परिणाम रद्द करने तक की सजा सुनाई हैं । इस बार कक्षा-१२ की परीक्षा में विद्यार्थियों पर नजर रखी जाए तो अनियमितता के मामले रोकने के लिए बोर्ड द्वारा परीक्षा क्लासरुम में सीसीटीवी और टेब्लेट लगाए गए थे । परीक्षा पूरी होने के बाद बोर्ड ने यह सीसीटीवी और टेब्लेट फुटेज की जांच की हैं । जिसमें राज्य में कुल ८७१ विद्यार्थी कोपी करते हुए फुटेज में दिखाई दिए थे । बोर्ड ने यह सभी विद्यार्थियों के खिलाफ कॉपी का केस दर्ज किया हैं । अब बोर्ड द्वारा इन विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष बुलाकर सुनवाई की जाएगी और उसके बाद उनकी सजा तय की जाएगी । इसके अलावा फुटेज में जो सुपरवाइजर कार्य में निष्क्रिय दिखाई दिए थे, उनको बोर्ड द्वारा नोटिस देकर उनके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की बात कही गई हैं ।