Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

मुजफ्फरनगर दंगा : कवाल हत्याकांड के सभी दोषी करार

मुजफ्फरनगर के कवाल में दो ममेरे भाइयों सचिन और गौरव की हत्या मामले में कोर्ट ने सभी ८ आरोपियों को दोषी करार दिया है । जिले के एडीजे-७ कोर्ट के जज हिमांशु भटनागर ने मामले की सुनवाई में आरोपियों को दोषी करार देते हुए न्यायिक हिरासत में लेने का फैसला सुनाया है । कोर्ट ने आरोपियों को सजा का ऐलान करने के लिए ८ फरवरी की तारीख तय किया है। गौरतलब है कि ८ आरोपियों में से एक शाहनवाज की पहले ही मौत हो चुकी है। ऐसे में शाहनवाज के अलावा बाकी बचे ७ आरोपियों को जेल भेज दिया गया है । तकरीबन साढ़े ५ साल पहले २७ अगस्त २०१३ को कवाल कांड के बाद से मुजफ्फरनगर और शामली में दंगे भड़क उठे थे । इसमें ६० से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों परिवार बेघर हो गए थे । मामले में शासकीय वकील आशीष कुमार त्यागी ने बताया कि साल २०१३ में सचिन और गौरव नाम के दो युवकों और आरोपियो में मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद विवाद हो गया था । इसमें दोनों युवकों की हत्या कर दी गई थी । इसके अलावा आरोपी पक्ष के शाहनवाज की भी इस दौरान मौत हो गई थी । इसके बाद से मुजफ्फरनगर और शामली में सांप्रदायिक दंगा भड़क उठा था । मृतक गौरव के पिता ने जानसठ कोतवाली में कवाल के मुजस्सिम ,मुजम्मिल ,फ़ुरक़ान ,नदीम ,जहाँगीर ,अफ़ज़ाल और ईकबाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था । वहीं मृतक शाहनवाज के पिता ने भी सचिन और गौरव के अलावा उनके परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी । हालांकि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन सेल ने जांच के बाद शाहनवाज हत्याकांड में एफआर लगा दी थी । गौरतलब है कि हाल ही में यूपी सरकार ने साल २०१३ में हुए मुजफ्फरनगर दंगों के ३८ आपराधिक मामलों को वापस लेने की सिफारिश की थी । इन मुकदमों को वापस लेने की संस्तुति रिपोर्ट २९ जनवरी को मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को भेजी गई थी। वहीं यूपी सरकार ने पिछले १० जनवरी को इन मुकदमों को वापस लेने की स्वीकृति दी थी ।

Related posts

ઓવૈસીનો પ્રહાર, તાજમહાલ તેજોમંદિર થા… આપ કે અબ્બાને બનાયા થા….

aapnugujarat

‘मित्रों’ की जेब भर रही भाजपा : प्रियंका गांधी

aapnugujarat

લડાખથી અરુણાચલ સુધી ભારતે જવાનો ખડકી દીધા : બ્રહ્મોસ મિસાઈલ પણ ગોઠવી દેવાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1