Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरातभर में १५ जून से बारिश शुरु होने के आसार

गुजरात में मानसून की शुरुआत को लेकर अटकले जारी है । इस बीच हवामान विभाग ने बताया है कि मानसून गुजरात में १५ जून से संभव है । १५ जून के आसपास राज्य में मानसून सक्रिय होने के और ईस वर्ष के मध्य बारिश होने के आसार भी दिख रहे हैं । मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में इस वर्ष मानसून १५ जून से सक्रिय होने का अनुमान है । दूसरे दौर में बारिश में विलंब होने के कारण दो चरणों में बुवाई की भी संभावना जताई गई है । शहर के कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित वर्षा विज्ञान परिसंवाद के दौरान यह आकलन किया गया । विशेषज्ञों के अनुसार इस वर्ष मध्यम बारिश होने के आसार है और राज्य में मानसून १५ जून के आसपास सक्रिय होगा । पहले और दूसरे चरण की बारिश में कई दिनों का अन्तराल होने से बुवाई दो चरणों में हो सकेगी । सेमिनार में मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अलावा अनेक किसान भी मौजूद रहे । यहां बारिश होने संबंधित कई पेपर भी प्रस्तुत किए गए । इस कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॆ.ए.आर. पाठक, वर्षा विज्ञान के अमृत पारखिया, पी.आर. कानाणी एवं पुणे से आए ८५ वर्षीय धनसुखभाई शाह ने भी अपना आंकलन बताया ।

Related posts

पालडी टर्मिनल की साफ-सफाई का कोन्ट्राक्ट दिया गया

aapnugujarat

આજવા સરોવરની આસપાસની ખુલ્લી જમીનો ખાનગી કંપનીને પધરાવી દીધી

aapnugujarat

ઓઢવમાં વ્યાજખોરના ત્રાસથી રીક્ષાચાલકે કરેલી આત્મહત્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1