Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जगन मोहन रेड्डी-केसीआर के बेटे केटीआर की हुई मुलाकात

आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए और यूपीए के अलावा एक तीसरा मोर्चा भी मैदान में दम दिखाने की तैयारी में है । यह तीसरा मोर्चा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव वाईएसआर कांग्रेस के चीफ जगन मोहन रेड्डी के साथ मिलकर बनाएंगे । दोनों पार्टियों के बीच इस तीसरे मोर्चे को लेकर बात बन गई है ।
बुधवार को केसीआर के बेटे केटी रामा राव कुछ मंत्रियों के साथ जगन मोहन रेड्डी के घर पहुंचे । यहां पर दोनों पक्षों में बातचीत का दौर चला । मुलाकात के बाद बाहर निकले केटी रामा राव ने तीसरे मोर्चे की घोषणा की । सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के मुखिया केसीआर ने मंगलवार को ही एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस मुलाकात की बात कही थी । उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया था कि वह केटीआर को जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात के लिए भेज रहे हैं, जहां संघीय मोर्चे की बात होगी । केसीआर ने इससे पहले भी संकेत दिया था कि वह आंध्रप्रदेश में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को हराने के लिए विपक्षी नेताओं को अपने साथ लाने के लिए तैयार हैं और वह इसके लिए काम कर रहे हैं । जगन मोहन रेड्डी भी कई बार केसीआर के साथ गठबंधन करने का संकेत दे चुके थे । आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए जाने की मांग को लेकर जगन ने कहा था कि अगर केसीआर उनके साथ आ जाएं तो तेलंगाना और आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा मिल सकता है । उन्होंने कहा था कि उनके पास २५ सांसद हैं और केसीआर के पास १७ सांसद हैं । दोनों के सांसद मिलकर ४२ सांसद होंगे, जिससे वे तेलंगाना को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग मजबूती से रख सकते हैं । केसीआर का दावा है कि तीसरे मोर्चे के लिए वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, जेडीएस के नेता एचडी देवगौडा, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और डीएमके नेता एमके स्टालिन के साथ पहले ही बात कर चुके हैं ।

Related posts

વસંત પંચમીના દિવસે કરોડો શ્રધ્ધાળુઓએ ડુબકી લગાવી

aapnugujarat

टैक्स विभाग अब सख्ती नहीं बरतेगा

aapnugujarat

If you break the law, you will go to jail like Chidambaram, punishment will also be given : Baba Ramdev

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1