Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

अगुस्टा वेस्टलैंड स्कैम : सीबीआई को एक ‘हड्डी’ पाने वाले ‘कुत्ते’ की तलाश

अगुस्टा वेस्टलैंड स्कैम में सीबीआई को एक ‘हड्डी’ पाने वाले ‘कुत्ते’ की तलाश है । सूत्रों का कहना है वीवीआई हेलिकॉप्टर डील में कथित बिचौलिए क्रिश्चन मिशेल और उसके साथी गाइडो हैश्के समेत अन्य लोगों की बातचीत के बीच कुत्ते और हड्डी का जिक्र आया है । अब जांच एजेंसी अगुस्टा वेस्टलैंड के वरिष्ठ अधिकारी (लियोनार्डो), मिशेल, हैश्के और कार्लो गेरोसा के बीच ८ फरवरी २००८ को हुई बातचीत को डिकोड करने में जुटी है । इसमें ये सभी वीवीआईपी चॉपर डील में सीवीसी, डिफेंस सेक्रटरी, जॉइंट सेक्रटरी (एयर), एयरफोर्ट मेंटेनेंस कमांड और हेलिकॉप्टरों के लिए उड़ान मूल्यांकन टीम को बोर्ड पर लाने के के बारे में बात कर रहे हैं । जांच एजेंसी को एक नोट मिला है जिसे कथित तौर पर मिशेल ने लिखा है । इस नोट की शुरूआत डील डिस्कस करने के लिए आयोजित की गई एक लंच पार्टी के जिक्र से होती है । इस नोट में मिशेल कथित तौर पर जीएच (गुडको हैश्के) को कल के लन्च के लिए शुक्रिया कहते हुए उम्मीद जता रहा है कि कुत्ते को हड्डी पसंद आई होगी । सीबीआई और ईडी को आशंका है कि इस नोट में भारत के उस शख्स के बारे में बातचीत हो रही है जो इस कॉन्ट्रैक्ट के साथ डील कर रहा है । शायद उसी के लिए कोड या अशिष्ट भाषा में कुत्ता शब्द का इस्तेमाल किया गया है । हैश्के पर आरोप है कि उसने अगुस्टा वेस्टलैंड के लिए त्यागी बंधुओं (पूर्व एयरफोर्स चीफ एसपी त्यागी के भाई) के जरिये लॉबिइंग की थी । वहीं मिशेल पर भारत में २५ बार लॉबी करने का आरोप है । एजेंसियों के मुताबिक मिशेल स्वतंत्र रूप से राजनेताओं, अफसर और डिफेंस पर्सनलों के संपर्क में था । सूत्रों ने बताया कि नोट के मुताबिक मिशेल को इस बात की जानकारी दी थी कि फ्लाइट का मूल्यांकन करने वाली टीम अमेरिका के सिकोर्स्की एस-९२ हेलिकॉप्टर्स और अगुस्टा न्ङ्ख-१०१ के लिए भेजी गई थी और १४ फरवरी को दिल्ली लौटने वाली थी ।

Related posts

સાંગવાનની નજર સોનાલીની પ્રોપર્ટી ઉપર હતી

aapnugujarat

पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल पीओके पर होगी : उपराष्ट्रपति

aapnugujarat

અંકુશરેખા પર પાકિસ્તાનનો ફરી વખત ભીષણ ગોળીબાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1