Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश द्वार पर बैगेज स्कैनर लगाया जाएगा

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन परिसर के प्रवेश द्वार पर बैगेज स्कैनर लगाया जाएगा, जिसे अंडर व्हीकल इंस्पेक्शन सिस्टम कहा जाता है । यह ऐसा स्कैनर होगा जो जमीन में होगा । जब भी कोई चार पहिया वाहन प्रवेश द्वार से होकर गुजरेगा वह पूरी सुरक्षा जांच के बाद ही जाएगा । वहीं दो बैगेज स्कैनर रेलवे स्टेशन से प्लेटफार्म पर आने वाले प्रवेश द्वार पर लगेगा, जिसमें एक बैगेज स्कैन प्लेटफार्म नंबर एक और दूसरा बैगेज स्कैनर प्लेटफार्म नंबर-१२ की ओर लगेगा । हालांकि फिलहाल रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने यह सिस्टम लगाने का प्रस्ताव रेल प्रशासन को दिया है तांकि स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और चौकस हो सके । सूत्रों के अनुसार, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने की कवायद शुरू हो गई है । स्टेशन को नया लुक देने की प्रतिकृति भी प्रवेश द्वार पर लगा दी गई है । स्टेशन को नया लुक मिलने के बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था और चौकस बनो की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है । स्टेशन परिसर में न सिर्फ बैगेज लगेज लगाए जाएंगे, बल्कि सीसीटीवी भी बढाए जाएंगे । स्टेशन परिसर के द्वार पर तीन बैगेज लगाए जाने का प्रस्ताव है, जिसमें एक बैगेज स्कैनर स्टेशन परिसर में घुसने वाले वाहनों की जांच के लिए होगा, जिसे अंडर व्हीकल इंस्पेकशन कहते हैं । यह बैगेज स्कैनर सडक के निचले हिस्से में लगाया जाएगा । जैसे ही वाहन स्टेशन परिसर में प्रवेश करेगा, उसकी जांच की जाएगी । जिसकी निगरानी एक ऑपरेटर करेगा । वहीं प्लेटफार्म नंबर एक की ओर बैगेज स्कैनर फिक्स किया जाएगा, जहां से जो भी यात्री होकर गुजरेगा उसे अपना बैग स्कैनर में चैक होगा । प्लेटफार्म नंबर १२ पर पोट्रेबल बैगेज स्कैनर होगा, जिसे जरूरत के हिसाब से किसी भी प्लेटफार्म या स्थान पर ले जाया जा सकेगा । अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर मौजूदा समय में ५१ सीसीटीवी है, जिसे बढ़ाकर १२४ सीसीटीवी किए जाएंगे । ये सीसीटीवी लगाए जाने के बाद अहमदाबाद रेलवे स्टेशन परिसर से अहमदाबाद रेलवे स्टेशन परिसर को कवर कर लिया जाएगा, जिसमें सुरक्षा और चौकस हो जाएगी ।

Related posts

CM contributes to Armed Force Flag Day

editor

मेहसाणा नगरपालिका के प्रमुख समेत 7 नेता भाजपा में हुए शामिल

aapnugujarat

રાફેલ ડિલ સંદર્ભે ચુકાદાથી મોદીની બેદાગ છાપ ઉજાગર : વિજય રૂપાણી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1