Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

नीट परीक्षा : गुजराती माध्यम के विद्यार्थियों को अन्याय : गुजरात हाईकोर्ट में तत्काल याचिका

नैशनल एलिजीबिलीटी कम एऩ्ट्रन्स टेस्ट (एनईईटी-नीट) की हाल ही में ली गइ परीक्षा में गुजराती माध्यम के विद्यार्थियों को अन्याय हुआ होने का मुद्दा उपस्थित कर एक अरजन्ट रिट अर्जी गुजरात हाईकोर्ट में दाखिल की गई है । हाईकोर्ट को इस मेटर का अरजन्ट हियरिंग शुरु की जाए इस मुद्दे पर मामलें की आगे की सुनवाई २६ मई के दिन रखी गई है । सीबीएसई (सेन्ट्रल बोर्ड) द्वारा ७ मई के दिन ली गइ नीट की परीक्षा में गुजरात के विद्यार्थियों को भारी अन्याय हुआ है । क्योंकि उनकी परीक्षा में गुजराती और अंग्रेजी माध्यम में पूछे गए सवाल अलग अलग थे । इतना ही नहीं अंग्रेजी माध्यम से अधिक गुजराती माध्यम का पेपर मुश्किल था । जिसके कारण गुजराती माध्यम के विद्यार्थियों को इस परीक्षा में काफी अन्याय हुआ है । सभी विद्यार्थियों को एक समान मौका और एक समान ट्रिटमेन्ट के सत्ताधिकारियों के दावे नीट की परीक्षा में गलत साबित हो गए है । सत्ताधिकारियों के भेदभाव वाले रवैये के कारण गुजराती माध्यम के विद्यार्थियों के परिणाम पर गंभीर असर होने की संभावना है । और इसके तहत होने वाले पीजी मेडिकल और डेन्टल के प्रवेश प्रक्रिया में भी गुजराती माध्यम के विद्यार्थियों को अन्याय होने की संभावना है । इस हालात में हाईकोर्ट में इस पुरे मामले में सत्ताधिकारियों को आवश्यक आदेश करने चाहिए ।

Related posts

દિયોદર તાલુકાના H TAT મુખ્ય શિક્ષકોએ મામલતદારને આવેદનપત્ર સોંપ્યું

aapnugujarat

સર્વ વિદ્યાલય કેમ્પસ,કડીની બી.કોમ. કોલેજ દ્વારા સ્પોર્ટસ ડેનું આયોજન

aapnugujarat

કાંકરેજ તાલુકાની ભદ્રેવાડી પ્રાથમિક શાળામાં સી.આર.સી. કક્ષાનો વિજ્ઞાનમેળો, સાયકલ વિતરણ અને તિથિભોજન અપાયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1