Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बारिश खींचने से सीएम रुपाणी की हाईपावर कमिटी बैठक हुई

राज्य में बारिश खींचने से गुजरात सरकार चिंतित है । जिसकी वजह से पैदा हुई परिस्थिति की समीक्षा और अग्रिम आयोजन के लिए हाईपावर कमिटी की महत्व की बैठक मुख्यमंत्री ने आयोजित की थी । मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के निवास स्थान पर यह बैठक आयोजित की गई थी । बैठक में उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, कृषि मंत्री, ऊर्जा मंत्री, राजस्व मंत्री सहित मुख्य सचिव और वरिष्ठ सचिव उपस्थित थे ।
इस सीजन में कच्छ में राज्य का सबसे कम बारिश दर्ज की गई है । यहां पानी की समस्या रहने की संभावना रही है । जिसकी वजह से मुख्यमंत्री रुपाणी ने कच्छ के टप्पर बांध को तुरंत असर से नर्मदा के पानी से भरने का आदेश दिया है । टप्पर बांध में नर्मदा का ५०० एमसीएफटी पानी भरा जाएगा । राज्य के ४४ तहसील जहां १२५ मीमी कम बारिश हुई है यह क्षेत्रों में पैदा हुई परिस्थिति के मामले में मुख्यमंत्री हाईपावर कमिटी की बैठक में समीक्षा की थी । बारिश खींचने की वजह से राज्य में जो स्थिति पैदा हुई है इसकी जानकारियों को लेकर इस बैठक में नर्मदा निगम, कृषि पानी आपूर्ति और मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के पास से ली गई थी । बारिश नहीं होने की वजह से लोग परेशान दिख रहे है । एक तरफ मौसम विभाग बारिश आने की संभावना जता रही है ।

Related posts

પાવી જેતપુર ખાતે હજરત ગેબનશહીદ બાવાનો ઉર્ષ ઉજવાયો

aapnugujarat

પ્રથમ હાઇરાઇઝ ઇલેક્ટ્રિક ટ્રેનને લીલી ઝંડી

editor

સાબરમતી વિસ્તારમાં દિવાલ ધરાશાયી થતાં બે લોકોના મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1