Aapnu Gujarat
ગુજરાત

लवमैरेज के बाद प्रेमीयुगल हाईकोर्ट की शरण में पहुंचा

अहमदाबाद के कुबेरनगर-सरदारनगर इलाके में छारा जाति की युवती और मराठी युवक के लवमैरेज के बाद दोनों के परिवार में तकरार का मामला गुजरात हाईकोर्ट के सामने आ गया है । जिसमें दोनों पक्षों में करार द्वारा कई चौंकानेवाले खुलासे हुए है । युवती के परिवार ने शर्तों में कहा था कि कोई भी हालात में युवती इनके इलाके में प्रवेश नहीं कर सकेंगी । युवक-युवती इस इलाके में नहीं रह सकेंगे । लवमैरेज करने वाले युवक-युवती मंदिरों में धर्मशाला और रेल्वे स्टेशन पर रह रहे थे । आखिर में उन्होंने हाईकोर्ट से शरण मांगी थी । जिसके बाद हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सरदारनगर पुलिस को पुलिस रक्षा उपलब्ध कराने आदेश दिया था । उल्लेखनीय है कि करार में कहा गया था कि युवक-युवती कुबेरनगर इलाके में नहीं रह सकेंगे और कुबेरनगर से २० किलोमीटर दूर रह सकेंगे । युवक-युवती की स्थिति को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट ने सरदारनगर पुलिस को आवश्यकता होने पर रक्षा के लिए आदेश दिया है । मामले में युवती द्वारा हाईकोर्ट में की गइ रिट अर्जी में एडवोकेट कोडेकर ने कई चौंकानेवाले मुद्दों पर ध्यान दिलाया था । उन्होंने कहा कि अर्जी कर्ता युवक-युवती ने घर से भाग कर ३०-७-२०१५ को शादी की थी । लेकिन युवती के परिवार को यह शादी नामंजूर होने के कारण दोनों परिवार के बीच काफी विवाद हुआ था । समाधान में हुए करार के कारण युवक-युवती अपने इलाके में नहीं रह सकते थे जिसके कारण वह दो साल से मंदिर, धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन जैसे सार्वजनिक जगहों पर रहने पर मजबूर हुए थे ।

Related posts

सरखेज में हत्या की हुई युवती गर्भवती होने की आशंका

aapnugujarat

અમદાવાદમાં જીએસટીને લઇ ૧૪-૧૫મીએ દેશભરના વકીલોની બેઠક

aapnugujarat

कृष्णनगर क्षेत्र में नाबालिग की हत्या पर एएसआई की जमानत याचिका खारिज

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1