Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

नूरपुर विधानसभा उपचुनाव : विपक्ष को हराने के लिए बीजेपी का ‘रागिनी’ दांव

उत्तर प्रदेश में नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव बेहद दिलचस्प होता जा रहा है । जहां बीजेपी एक तरफ है और दूसरी तरफ सारे दल एक साथ चुनाव लड़े रहे हैं । समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं । उनके खिलाफ अब बीजेपी ने यहां चुनाव प्रचार के लिए रागिनी का सहारा लिया है । ‘रागिनी’ नूरपुर की गली-गली में जाकर बीजेपी के लिए वोट मांग रही है ।
दरअसल ‘रागिनी’ वेस्टर्न यूपी के ग्रामीण इलाके का लोकगीत है । यह लोकगीत वाद्ययंत्रों के साथ गाया जाता है । इस रागिनी लोकगीत से लोगों से भावनात्मक तौर पर वोट मांगा जा रहा है । इसमें लोकेंद्र तू तो चला गया, अब कौन रोकेगा ये आंसू गीत गाया जा रहा है । पार्टी के प्रचार वाहन में लगे लाउडस्पीकर्स से यह गाना खूब बज रहा है । यह प्रचार वाहन नूरपुर विधानसभा के दिन में कई चक्कर लगा रहा है, ताकि हर व्यक्ति तक इस गीत की आवाज पहुंच सके । दरअसल, इस रागिनी में लोकेंद्र सिंह चौहान के जिक्र के पीछे भी एक वजह है । लोकेंद्र सिंह चौहान नूरपुर सीट से बीजेपी विधायक थे और उनकी एक कार हादसे में जान चली गई थी । बीजेपी ने उनकी पत्नी अवनी सिंह को उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है । अवनी सिंह के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने नईमुलहसन को मैदान में उतारा है । आरएलडी-एसपी उम्मीदवार का समर्थन सभी दूसरे दलों ने किया है, जबकि बीजेपी प्रत्याशी अकेले चुनाव लड़ रही हैं । गौरतलब है कि कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए २८ मई को वोटिंग होनी है । कैराना में आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम और दिवंगत सांसद हूकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह (बीजेपी प्रत्याशी) के बीच सीधी टक्कर है । वहीं, नूरपुर में एसपी ने नईमुलहसन को मैदान में उतारा तो बीजेपी ने अवनी सिंह पर भरोसा जताया है । दोनों सीटों के नतीजे ३० मई को आएंगे ।

Related posts

ઔરંગાબાદમાં પાણી માટે બબાલ : બેનાં મોત

aapnugujarat

कन्हैया पर मुकदमा चलाने को दिल्ली सरकार से नहीं मिली मंजूरी

aapnugujarat

ઇચ્છામૃત્યુના અધિકારને શરતો સાથે સુપ્રીમની માન્યતા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1