Aapnu Gujarat
Uncategorized

सोमनाथ मंदिर की सुरक्षा मजबूत करने के लिए शेरू नामक श्वान जुड़ा

जेड प्लस सुरक्षा वाले विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ महादेव मंदिर की सुरक्षा और मजबूत करने के लिए राज्य के चुनिंदा श्वान दल में से राजकोट पुलिस का चार वर्षीय शेरू नामक जर्मन शेफर्ड श्वान एक महीने पहले जुड़ा है । ग्रीष्मावकाश, अधिकमासव अन्य शहरों में गर्मी के कारण सोमनाथ आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यह श्वान भी ड्यूटी में व्यस्त है । मंदिर खुलने से पहले ही मंदिर परिसर में जगह जगह सूघने की शक्ति के साथ जांच में यह श्वान जुटता है । शेरू को सवेरे पे-डिग्री बिस्किट व शाम को सात धान का खिचड़ा खिलाया जाता है । राजकोट के खोडियार नगर में बम का बॉक्स मिलने की खोजबीन व आरोपी का सुराग बताने में अपनी कार्यकुशलता साबित करने के लिए इस श्वान को राजकोट के शहर पुलिस आयुक्त ने इनाम भी दिया था । राजकोट शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय व राज्य के डॉग स्कवॉड के निरीक्षक के निर्देशन में फिलहाल राजकोट शहर पुलिस के डॉग हैंडलर जयपालसिंह झाला भी इस श्वान के साथ जुटे है । इस श्वान को नियमित तौर पर साफ करके ड्यूटी पर लाया जाता है । शेरू व हैंडलर झाला २४ घंटे मंदिर की सुरक्षा में अलर्ट रहते है ।

Related posts

જયેશ રાદડિયા વિરૂદ્ધ આચારસંહિતા ભંગ કેસ

aapnugujarat

જસદણ ટિકિટને લઇ કોંગ્રેસમાં આંતરિક વિવાદ ચરમસીમાએ

aapnugujarat

૪ મહિનામાં ૩.૭૭ લાખ લીટર દારૂ સુરતીઓ પી ગયા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1