Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

२५ रुपये लीटर तक सस्ता किया जा सकता है पेट्रोल : चिदंबरम

कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी कीमत २५ रुपये प्रति लीटर तक कम की जा सकती है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोइ कदम नहीं उठा रही है । टि्‌वट पर चिदंबरम ने लिखा, यह संभव है कि प्रति लीटर २५ रुपये तक की कमी कर दी जाए, लेकिन सरकार ऐसा नहीं करेगी । वह पेट्रोल की कीमत में १ या २ रुपये प्रति लीटर की कमी करके लोगों को बलाएंगे । बीते नौ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे पर चिदंमबरम ने कहा कि केंद्र सरकार हर एक लीटर पेट्रोल पर २५ रुपये ले रही है, यह सीधे तौर पर नागरिकों का पैसा है । चिदंबरम ने एक अन्य ट्‌वीट में तेल का खेल समझते हुए लिखा, क्रूड ऑइल की कीमतों में कमी के चलते सरकार हर एक लीटर पर १५ रुपये बचा रही है । इसके बाद वह १० रुपये का अतिरिक्त टैक्स लगा रही है । गौरतलब है कि बुधवार को देश भर में पेट्रोल की कीमत ६ बजे ३० पैसे और बढ़ गई । इसके चलते दिल्ही में कीमत ७६.८७ रुपये के स्तर पर पहुंच गई, जबकि मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा ८४.९९ रुपये में बिक रहा है ।

Related posts

20,000 करोड़ की जमीन को लेकर गोदरेज परिवार में मतभेद, हो सकता है बंटवारा

aapnugujarat

રાષ્ટ્રવાદનો અર્થ ફક્ત ભારત માતાની જય બોલવા પૂરતો નથી : વેંકૈયા નાયડુ

aapnugujarat

Modi govt made an impossible a possible by removing Article 370 : Smriti Irani

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1