Aapnu Gujarat
ગુજરાત

फर्जी पासपोर्ट पर युवक दुबई से आया : एयरपोर्ट से गिरफ्तारी

जूनागढ़ जिला के वडाल गांव में रहता एक युवक गत दिन फर्जी पासपोर्ट के आधार पर दुबई से अहमदाबाद एयरपोर्ट आते ही गिरफ्तार हो गया है । एयरपोर्ट के इमिग्रेशन डिपार्टमेन्ट ने युवक के पासपोर्ट पर आशंका होने पर इसकी पूछताछ की थी । जिसमें इसे दुबई के पुलिस ऑफिसर ने फर्जी पासपोर्ट बनाकर दिए गए होने की कबूलात की थी । युवक ने दुबई के पुलिस ऑफिसर को पफर्युम गिफ्ट करने पर इसे फर्जी पासपोर्ट बनाकर दिया है । सरदारनगर पुलिस स्टेशन के पीएसआई केजी. पटेल ने बताया है कि, जूनागढ़ जिला के वडाल गांव में रहते आशिष धुसाभाई चोवटिया तीन वर्ष पहले वर्क परमीट पर दुबई गया था । आशिष दुबई में जिस कंपनी में नौकरी में लगा वहां उसने अपना पासपोर्ट जमा करा दिया था कुछ दिन पहले आशिष को कंपनी के साथ किसी मामले में विवाद होने पर उसने वापस भारत आने का निर्णय कर लिया था । पासपोर्ट कंपनी के पास जमा होने से आशिष ने दुबई में रहते इस्माइल ओमर नाम के व्यक्ति का संपर्क किया था । पुलिस शिकायत में बताये अनुसार, इस्माइल ओमर दुबई पुलिस में डयुटी करते है और आशिष ने इसे पफर्युम गिफ्ट में दिए होने से फर्जी पासपोर्ट बनाकर दिया था । इस्माइल ओमर ने तेलंगाना में रहती एक व्यक्ति के पासपोर्ट पर आशिष का फोटो लगा दिया था । फर्जी पासपोर्ट के आधार पर आशिष अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचा था । जहां उसने इमिग्रेशन डिपार्टमेन्ट ने पकड़ लिया था । पासपोर्ट नंबर के आधार पर इमिग्रेशन डिपार्टमेन्ट ने वेरिफिकेशन करने पर पासपोर्ट में लगाया गया फोटोग्राफ्स अलग होने पर गिरफ्तार करके पुलिस को सौंपा गया था ।

Related posts

મંત્રીશ્રી મનસુખભાઈ માંડવિયાએ સોનગઢ ગુરુકુળની મુલાકાત લીધી

editor

ઈડર ટાવરની ઘડિયાળ તૂટી પડી

editor

જાસપુરના CRPF જવાનની અંતિમયાત્રા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1