Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

भारत और चीन के बीच तुलना करना अनुचित : रघुराम राजन

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भारत में ढांचागत क्षेत्र से सुधार की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि भारत और चीन की तुलना करना अनुचित है । क्योंकि भारत कम्युनिस्ट शासन वाले चीन की अर्थव्यवस्था के मुकाबले काफी छोटी है । भारत के मुकाबले चीनी अर्थव्यवस्था ५ गुना बड़ी है । राजन ने कहा, मुझे लगता है कि भारत और चीन के बीच अक्सर तुलना की जाती है । यह तुलना काफी हद तक अनुचित है । दोनों ही पूरी तरह से अगल देश है । राजन यहां शिकागो विश्वविद्यालय के बूथ स्कूल ऑफ बिजनस में वित्त के प्रोफेसर है । उन्होंने हार्वर्ड केनेडी स्कूल में २०१८ के अल्बर्ट एच गोर्डान व्याख्यायन देते हुए ये बातें कहीं । उन्होंने कहा कि चीन के मुकाबले भारत फीका पड़ जाता है । चीनी अर्थव्यवस्था का आकार भारत के मुकाबले ५ गुना है और प्रति व्यक्ति आय भी इसी तरह की है क्योंकि दोनों देशों की जनसंख्या एक दूसरे के करीब आ रही है । राजन ने कहा, चीन के साथ तुलना को छोड़कर किसी भी अन्य मानदंड की यदि बात की जाए तो भारत काफी प्रभावशाली कहानी है । पिछले २५ सालों के दौरान भारत की आर्थिक वृद्धि ७ प्रतिशत के दायरे में रही है । चीन के मुकाबले भारत ने जो काम नहीं किया है वह है ढांचागत सुविधा और निर्माण कार्य । राजन ने कहा कि चीन की वृद्धि और विनिर्माण क्षेत्र की प्रगति में एक बड़ा योगदान उसकी बेहतर ढांचागत सुविधाओं का है । वहां लाजिस्टिक सुविधाएं, बंदरगाह तक पहुंचने की विद्या और सड़के बहुत अच्छी है, जो भारत में नहीं है । राजन ने कहा कि भारत में ढांचागत परियोजनाओं को तैयार करना काफी मुश्किल काम है । उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में ६ लेन का राजमार्ग बनाना हो तो परियोजना के लिए कई लोगों की जमीन का अधिग्रहण करना होगा । भूमि अधिग्रहण में कई तरह की अड़चने सामने आती है ।

Related posts

गायत्री प्रजापति से मिलने जेल पहुंचे मुलायम सिंह यादव

aapnugujarat

સેન્સેક્સમાં ૩૫૬ અંકનો ઘટાડો

aapnugujarat

ट्राई ने टाटा टेलीसर्विसेज को उपभोक्ताओं की बची राशि लौटाने का निर्देश दिया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1